trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12489626
Home >>जयपुर

Rajasthan Politics: सलूंबर उपचुनाव प्रत्याशियों में सबसे अमीर कौन? किसके पास है कितनी संपत्ति?

Jaipur News: सलूंबर उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं. भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा के पास गाड़ी नहीं है, कांग्रेस की रेशमा मीणा पर 25 लाख का कर्ज है, तो वहीं बाप पार्टी के प्रत्याशी जितेश कटारा के नाम पर कोई मकान और जमीन नहीं है.   

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Avinash Jagnawat|Updated: Oct 26, 2024, 04:02 PM IST
Share

Rajasthan News: सलूंबर उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. चुनावी मैदान में 7 प्रत्याशियों ताल ठोकी है. प्रत्याशियों की ओर से दाखिल किए गए नामांकन के साथ पेश किए गए शपथ पत्र में उनकी संपत्ति को लेकर कई रोचक तथ्य सामने आए हैं जो मतदाताओं के बीच भी चर्चा का विषय बने हुए है. शपथ पत्र के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा के पास गाड़ी नहीं है, कांग्रेस की रेशमा मीणा पर 25 लाख का कर्ज है, बाप पार्टी के प्रत्याशी जितेश कटारा के नाम पर कोई मकान और जमीन नहीं है. 

किसके पास कितनी है संपत्ति ?
सलूंबर से बीजेपी प्रत्याशी शांता देवी की कुल संपत्ति 1.17 करोड़ रुपए है. उनके शपथ पत्र से एक दिलचस्प तथ्य यह सामने आया है. उनके बैंक खाते में मात्र 77 हजार रुपए जमा है, जबकि उनके पास करीब 10 लाख रुपए कैश पड़े हुए है. उनके पास कोई अपना कोई वाहन नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा और उनके पति के पास 51.68 की संपत्ति है. रेश्मा पर 25 लाख का कर्ज, उनके पास दो कार और एक स्कूटी है. वहीं, पति के पास पैतृक मकान और जमीन है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है. 

भारतीय आदिवासी पार्टी उम्मीदवार के पास इतनी संपत्ति
वहीं, सलूंबर से भारतीय आदिवासी पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में उतरे जितेश कटारा के नाम कोई जमीन और मकान नहीं है. उनके पास 10 हजार रुपए नकद और 15 हजार रुपए बैंक में जमा है. मीणा के पिता के पास पैतृक मकान और जमीन है. दोनों की संपत्ति 8 लाख 92 हजार रुपए है. कटारा के पास कर्ज पर ली गई. एक सेकेंड हैंड बोलेरो और 10 ग्राम चांदी है, लेकिन सोने के जेवर नहीं है. कटारा पर 5.82 लाख का कर्ज है. 

ये भी पढ़ें- कुम्भकार पर महंगाई की मार, दीपक व मिट्टी के बर्तन बनाने से अब नहीं हो रहा लाभ 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}