trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12493114
Home >>जयपुर

Jaipur News: डोटासरा के कटाक्ष पर किरोड़ी लाल मीणा का तीखा जवाब, बोले-'जाग गई मेरी भवानी...'

Jaipur News: कांग्रेस नेता किरोड़ी लाल मीणा ने PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के तंज पर करारा जबाब दे दिया है. उन्होंने कहा- हां भवानी जाग गई है, इसलिए हमारा मुस्लिम समाज वोट देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Advertisement
Jaipur News: डोटासरा के कटाक्ष पर किरोड़ी लाल मीणा का तीखा जवाब, बोले-'जाग गई मेरी भवानी...'
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 29, 2024, 11:05 AM IST
Share

Jaipur News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन को दौसा से बीजेपी का टिकट मिलने पर कटाक्ष किया था. डोटासरा ने कहा था कि तीन महीने से धरने पर बैठे थे. मंत्री पद से इस्तीफा दिया था और कहा था कि भवानी रूठ गई हैं. अब भाई को टिकट मिलते ही भवानी जाग गई. अब उनके इस तंज पर किरोड़ी लाल मीणा ने करारा जवाब दिया है. 

किरोड़ी लाल मीणा ने पलटवार करते हुए कहा है कि "हां भवानी जाग गई है, इसलिए हमारा मुस्लिम समाज वोट देने को रेडी है. वह हमसे प्यार कर रहा, मोहब्बत कर रहा, स्वागत कर रहा और सभा भी करा रहा है. मुस्लिम समाज निश्चिंत है कि हम तन, मन और धन से  किरोड़ी लाल मीणा के भाई को वोट देंगे.  ‌ 

डोटासरा के बयान बड़े मगरमच्छों से मिले हुए भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही पर भी जवाब देते हुए किरोड़ी मीणा ने कहा, "कड़ी से कड़ी को जोड़ने में टाइम लगता है.  एसओजी ने कार्रवाई की है. उसका  ही परिणाम  है कि आरपीएससी के दो  मेंबर और 50 थानेदार जेल में बंद हैं. अब कड़ी जुड़ जाएगी कोई नेता, कोई मंत्री, कोई राजनेता और MLA  कोई भी नहीं बच पाएगा. सब जेल जाएंगे. मैं आपको इस बात आश्वासन देता हूं. 

किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं मुस्लिम समाज के विश्वास पर खरा उतरूंगा. मैं जाति, धर्म, क्षेत्र और दल से ऊपर उठकर दिन रात गरीबों की सेवा में समय दूंगा. शायद इसलिए हमारे ऊपर भरोसा किया गया है. इसी कारण मुस्लिमों का समर्थन मिल रहा है. EO भर्ती परीक्षा रद्द होने पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द हुई है. 

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है. कुछ पर कार्रवाई हो रही है. परीक्षा इसलिए रद्द हुई है, जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे. तुलसाराम के बारे में कहा कि वह पेपर लीक करने वाला माफिया है. प्रदेश के बच्चों के भविष्य से खेल रहा है.

Read More
{}{}