Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र के सी-ब्लॉक में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 50 वर्षीय सरोज नामक महिला के घर में दिनदहाड़े घुसकर दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने महिला के हाथ-पांव बांध दिए और चेहरे पर रुमाल बांधकर उसे अचेत कर दिया. इसके बाद वे घर से लाखों के जेवर और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने महिला के पति को सूचना दी. पति, जो स्टेशनरी की दुकान पर काम करता है, तुरंत घर पहुंचा. घर के बाहर का कुंडा खोलने पर अंदर सरोज अचेत अवस्था में पड़ी मिली. पति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोचा बूंदी निवासी शाहरुख और लक्की को बापर्दा गिरफ्तार किया. पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा कर देगी. स्थानीय व्यक्ति ने बदमाशों का रेकी में पुलिस का सहयोग किया. जांच के दौरान पुलिस को दोनों आरोपियों का सुराग मिला. महज 12 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा दबिश के दौरान बचने के लिए भागे दोनों आरोपी भागने के दौरान गिरकर चोटिल हो हए, जिसके चलते उन्हें जख्मी अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रकरण में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- अब स्कूल-कॉलेज में ही बनवा सकेंगे पासपोर्ट, मोबाइल वैन से मिलेगी सुविधा
ये भी पढ़ें- फर्जी है राजस्थान की OPJS यूनिवर्सिटी! UGC ने एक साल के लिए कर दिया ब्लैक लिस्ट...
ये भी पढ़ें- बजट सत्र से पहले IAS-IPS तबादला एक्सप्रेस में हो सकते हैं सवार, 9 जिलों में...