Rafeek Khan, Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले में नारायण सिंह सर्किल से बस स्टॉप ट्रांसपोर्ट नगर सर्किल पर स्थानांतरित करने पर विधायक रफीक खान ने विरोध जताया है. दरअसल नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड पर बसों का संचालन बंद होकर एक अप्रैल से ट्रांसपोर्ट नगर से करने का फैसला हुआ.
यह भी पढ़ें- CM भजनलाल शर्मा के सुरक्षा में ASI सुरेंद्र सिंह की गई थी जान, परिवार को सरकार ने...
आगरा और दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से करने का फैसला किया गया है. जेडीए में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. नारायण सिंह सर्कल पर दिनभर यातायात का दबाव बना रहता है.
अजमेरी गेट से आने पर हमेशा जाम मिलता है. ऐसे में दिनभर 15 से 20 बसें मुख्य टोंक रोड पर खड़ी रहती हैं. बस स्टैंड शिफ्ट होने से अन्य वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी.
विधायक ने मस्जिद से करवाई अपील
नारायण सिंह सर्किल से बस स्टॉप स्थानांतरित करने पर विधायक रफीक खान ने विरोध जताया जिसके बाद से बवाल मचा है. बस स्टॉप शिफ्टिंग के विरोध में विधायक रफीक खान ने मस्जिद से अपील करवाई कि सभी लोग अवैध रास्ते का विरोध करें. अवैध रास्ता बंद करने पर विधायक और रोडवेज अधिकारियों में नोकझोंक भी हुआ.
रोडवेज के मुख्य प्रबंधक राकेश राय ने कहा कि जमीन हमारी, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्थानांतरण होगा. 1 अप्रैल से नए स्थान से बस स्टॉप संचालित होगा. स्थानीय अल्पसंख्यक लोगो में रोष है. वहीं प्रशासन अपने फैसले पर कायम है. विवाद के बाद विधायक रफीक खान को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!