Rajasthan News: जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में स्थित B2 बायपास पर बसे घुमंतु परिवारों के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब उन्हें पहली बार वोट देने का अधिकार मिला. लंबे समय से पहचान और सरकारी योजनाओं से वंचित इन परिवारों को अब न केवल वोटर आईडी कार्ड प्राप्त हुए हैं, बल्कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त राशन जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
इस पहल का श्रेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के घुमंतू जाति उत्थान न्यास को जाता है, जिसने इन परिवारों के दस्तावेजीकरण का कार्य पूरे समर्पण के साथ किया. बस्ती में रहने वाले कालबेलिया, नट और बावरिया जैसे समुदायों को अब एक पहचान मिल गई है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे. न्यास द्वारा चलाए गए दस्तावेजीकरण अभियान के पहले चरण में 153 परिवारों के वोटर आईडी कार्ड तैयार हुए हैं. इन कार्डों का वितरण सांगानेर के एसडीएम हिम्मत सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर बस्ती में उत्सव जैसा माहौल रहा. लोगों के चेहरों पर प्रसन्नता साफ देखी जा सकती थी. वर्षों से हाशिये पर जी रहे इन समुदायों के लिए यह पहल सामाजिक न्याय और समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. अब ये परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों तक पहुंच बना सकेंगे.
कार्यक्रम में विभाग संघ चालक रामकरण, सह विभाग संघ चालक डीडी सिंह, प्रांत घुमंतू कार्य संयोजक महेंद्र सिंह, संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजीव चौहान, उत्तम कुमार, सुनील, सांगानेर महानगर संयोजक महेश और राम मंदिर नगर संयोजक अनिल सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे.
यह पहल ना केवल इन समुदायों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि संगठित प्रयासों से बदलाव संभव है। भविष्य में अन्य घुमंतु बस्तियों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी और सामाजिक समरसता को बल मिलेगा.
ये भी पढ़ें- रिसोर्ट में खाने को लेकर हुआ बवाल, सैलानियों ने वेटर को जमकर पीटा, Video वायरल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!