trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12478622
Home >>जयपुर

राहत की खबर! सरकारी नौकरी में लगे माता-पिता को दिव्यांग बच्चे की देखरेख के लिए मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

Jaipur News: राजस्थान में अब सरकारी नौकरी में लगे ऐसे पेरेंट्स को भी चाइल्ड केयर लीव मिलेगी, जिसके बच्चे दिव्यांगजन है. विशेष योग्यजन न्यायालय ने चाइल्ड केयर लीव पर बड़ा फैसला सुनाया है. इस आदेश के बाद पैरेट्स को दिव्यांग बच्चों की देखरेख में बड़ी राहत मिलेगी.  

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Ashish Chauhan|Updated: Oct 18, 2024, 10:46 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान में चाइल्ड केयर लीव पर विशेष योग्यजन न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है. दिव्यांग बच्चों की देखरेख के लिए सरकारी नौकरी में लगे माता-पिता को लीव मिल पाएगी. अब तक मैटरनिटी लीव ही सरकार की तरफ से मिल रही थी, लेकिन विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कोर्ट में आए एक मामले में ये फैसला सुनाया है. न्यायालय ने इस संबंध में डीओपी सैकेट्री, विशेष योग्यजन निदेशक को आदेश लागू करने के निर्देश दिए है. राजस्थान में 180 दिन की चाइल्ड केयर लीव मिलती है. 

शिक्षिका की पीड़ा कोर्ट में आई
थर्ड ग्रेड शिक्षक संतोष कुमारी को चाइल्ड केयर लीव नहीं मिल पा रही थी. वे सीकर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक है. उनकी बेटी मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग है, लेकिन उन्हें स्कूल प्रिंसिपल की तरफ से चाइल्ड केयर लीव नहीं मिल पा रही थी. जिसके बाद उन्होंने विशेष योग्यजन कोर्ट में अर्जी लगाई. कोर्ट ने शालिनी धर्मानी वर्सेस हिमाचल प्रदेश केस के आधार पर आदेश सुनाया, जिसमें कहा गया कि नियम 32 के तहत संतोष कुमारी को चाइल्ड केयर लीव मिले. संतोष कुमारी का कहना है कि बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण छुट्टी मांगी थी.

दिव्यांग बच्चों की देखरेख के लिए मिलेगी छुट्टी
कोर्ट के इस फैसले के बाद राजस्थान के लाखों सरकारी कार्मिकों को राहत मिलेगी. क्योंकि राज्य में संभवतया इस तरह का पहला आदेश है. इस निर्णय के बाद सरकारी नौकरी कर रहे माता-पिता को दिव्यांगों की देखरेख के लिए चाइल्ड केयर लीव मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें- डूंगरपुर दौरे पर राधा मोहन अग्रवाल, उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}