trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12619721
Home >>जयपुर

Jaipur News: सफाई कर्मचारियों ने निगम ग्रेटर मुख्यालय में घुसने की करी कोशिश, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Jaipur News: जयपुर नगर निगम ग्रेटर में सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव को लेकर बड़ा बवाल हो गया. सुबह से धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने आपा खोते हुए देर शाम को ग्रेटर मुख्यालय में तोड़फोड़ कर दी.   

Advertisement
Jaipur News
Jaipur News
Deepak Goyal|Updated: Jan 27, 2025, 08:29 PM IST
Share

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक तरफ नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक में हंगामा देखने को मिला, तो वहीं दूसरी तरफ संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के चुनाव शेड्यूल के अनुसार नई करने को लेकर सफाई कर्मचारी उग्र हो गए और नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के गेट पर तोड़फोड़ करते हुए अंदर घुसने की कोशिश की. 

मुख्य गेट पर तैनात कोर्स पर कचरा फेंक दिया. पुलिस ने बीच बचाव करते हुए उग्र प्रदर्शनकारियों को तीतर-भीतर करते हुए हिरासत में लिया है. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है.जयपुर नगर निगम ग्रेटर में सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव को लेकर बड़ा बवाल हो गया. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: MP राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर साधा निशाना

सुबह से धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने आपा खोते हुए देर शाम को ग्रेटर मुख्यालय में तोड़फोड़ कर दी. मुख्यालय में घुसने से रोकने के मामले पर बढ़ा विवाद हिंसा में तब्दील हो गया. कर्मचारियों ने झाड़ू से निगम के गेट के शीशे तोड़ दिए और वहां तैनात पुलिस के सुरक्षा जवानों पर कचरा फेंक दिया. 

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करते हुए हल्का बल प्रयोग किया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. इस पूरे घटनाक्रम में कुछ पुलिस कर्मचारियों को भी चोटें आई. डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि सुबह से नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे थे. 

उन्हें ज्ञापन देना था, लेकिन उन्होंने जबरन निगम मुख्यालय की बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की और गेट पर तैनात सुरक्षा फोर्स पर कचरा फेंककर झाड़ुओं के डंडे से गेटों के शीशे तोड़ दिए. बचाव में पुलिस के जवानों ने उग्र प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा और उनमें से कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. 

उन्होंने बताया कि इस तरह की हिंसक गतिविधियां करने और पुलिस के जवानों संग मारपीट करने के मामले में कुछ कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. दरअसल नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव का शेड्यूल जारी किया गया था. इस शेड्यूल के तहत 9 कर्मचारियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. 

शेड्यूल के मुताबिक इन नामांकन पत्रों की जांच 15 जनवरी तक करनी थी और 29 जनवरी को वोटिंग करवाई जानी थी, लेकिन इसी बीच एक मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से एक बैठक की गई, जिसमें विचार हुआ कि अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों के विरुद्ध आपराधिक प्रवृति की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं.

जिनका निस्तारण किया जाना जरूरी है और इस काम में समय अधिक लगने की संभावना है. चूंकि वर्तमान में 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र शुरू हो रहा है, जिससे भी आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इसे देखते हुए संयुक्त वाल्मिकी एवं सफाई श्रमिक संघ के चुनाव की आगामी कार्रवाई विधानसभा सत्र तक स्थगित की जाती है. 

बताया जा रहा है कि इसी निर्णय के विरोध में आज ये कर्मचारी धरने पर बैठे और उग्र हो गए. हालांकि बताया ये जा रहा है कि इस संबंध में अब तक ऑफिशियली आदेश जारी नहीं हुए हैं.

बहरहाल जिन सफाई कर्मचारी के पास में शहर की सफाई की बागडोर की जिम्मेदारी रहती है. आज उन्ही स्वच्छता योद्धाओं ने अंदर घुसने के लिए इस झाड़ू और कचरे को हथियार बनाया और तैनात पुलिस कर्मियों पर कचरा फेंक कर अंदर घुसने की कोशिश की.

Read More
{}{}