trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12685407
Home >>जयपुर

Rajasthan News: रोजदा में पिछले 253 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीण, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

Jaipur News: जयपुर की आमेर विधानसभा के रोजदा पंचायत मुख्यालय पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय की बिल्डिंग निर्माण की मांग को लेकर पिछले 253 दिनों से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. गर्मी, बरसात और सर्दी झेलने के बावजूद अधिकारियों ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है.

Advertisement
Jaipur News Zee Rajasthan
Jaipur News Zee Rajasthan
Shashi Mohan|Updated: Mar 18, 2025, 09:18 PM IST
Share

Rajasthan News: आमेर विधानसभा क्षेत्र के रोजदा पंचायत मुख्यालय पर पिछले 253 दिन से किसानों और स्थानीय लोगों का धरना चल रहा है. दरअसल, बिजली विभाग के सहायक अभियंता के ऑफिस की बिल्डिंग बनवाने की मांग को लेकर यह चल रहा है. गर्मी, बरसात और सर्दी के बाद अब इस धरने में फिर गर्मी का मौसम आने वाला है. ग्रामीण अपनी मांग को पूरी होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बिजली विभाग के अधिकारी ना तो इधर ध्यान दे रहे हैं और ना ही ग्रामीणों से बात करने पहुंचे.

इन लोगों का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार ने साल 2023 के बजट में ग्राम पंचायत मुख्यालय में एईएन ऑफिस की घोषणा की थी, जिसके लिए बजट भी आवंटित हो चुका और राज्य सरकार से 50% की राशि भी मिल गई, लेकिन अभी तक विभाग ने जमीन के पैसे जमा कराकर पट्टा भी नहीं लिया है. इस बीच एईएन ऑफिस की प्रस्तावित साइट से तीन किलोमीटर दूर जीएसएस का काम शुरू किया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद यह काम भी रोकना पड़ गया.

गांव वालों का कहना है कि अब बिजली विभाग पैसा जमा कराने में आनाकानी कर रहा है, जबकि जेडीए की तरफ से जमीन के लिए 80 लाख रुपए का डिमांड नोट भी जारी हो गया है. वहीं, रोजदा निवासी पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल ने बताया कि दिवाली, होली, रक्षाबंधन, मकर संक्रांति जैसे त्योहार भी ग्रामीणों ने धरना स्थल पर ही मनाए है और मांगे नहीं मानी तो धरना आगे भी जारी रहेगा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले रोजदा के सामुदायिक भवन में अस्थाई रूप से सहायक अभियंता कार्यालय का उद्घाटन हुआ. 6 महीने तक सहायक अभियंता रोजदा में बैठे और कामकाज भी किया, लेकिन पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से उद्घाटन स्थल पर ताले लगे हुए हैं और रोजदा के साथ ही आसपास की ग्राम पंचायत के किसान और युवा 253 दिन से अपनी मांग मनवाने के लिए धरने पर बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बालमुकुंद आचार्य का डोटासरा पर बड़ा बयान, बोले- उन्होंने मुझे मारने के लिए किसी को..

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}