Jaipur : जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को एक बार फिर से बालाजी याद आ गए. अबकी बार मंत्री ने कहा कि बालाजी जी के आशीर्वाद से गर्मियां निकल गई. गर्मियों में एक बार भी बीसलपुर की पानी की लाइन लीक नहीं हुई. आने वाले दिनों में भी बालाजी की कृपा से सब अच्छा होगा.
एमपी से ट्रेन से लाएंगे पानी!
दरअसल, अबकी बार बीसलपुर बांध नहीं भरा तो पानी की समस्या होगी. ये बांध जयपुर, टोंक, अजमेर और दौसा की प्यास बुझाता है. उन्होंने जलसंकट को लेकर कहा कि बारिश नहीं हुई तो एमपी से ट्रेन से पानी लाएंगे, लेकिन जनता को परेशान नहीं होने देंगे.
बीसलपुर बांध में फिलहाल करीब 25 प्रतिशत ही पानी बचा है.ऐसे में अबकी बार मानसून से उम्मीद काफी है कि बांध में पानी आए. भीषण गर्मी के बीच जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बयान दिया था कि मैं बालाजी तो हूं नहीं कि फूंक मार दूं और पानी आ जाए. मंत्री के इस बयान के बाद जमकर राजनीति हुई थी.