trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12574160
Home >>जयपुर

Rajasthan News: कुर्सी एक दावेदार अनेक... कौन बनेगा PHED में इंजीनियर्स का नया बॉस? कल राजभवन में होगी DPC

Rajasthan News: PHED में इस साल की डीपीसी को लेकर कल मीटिंग होगी, जिसमें चीफ इंजीनियर से लेकर एईएन तक के इंजीनियर्स के प्रमोशन होंगे. खास बात ये है कि अबकी बार DPC की मीटिंग राजभवन में होगी. आखिरकार जलदाय विभाग की चीफ इंजीनियर की कुर्सी के लिए कौन-कौन है रेस में आगे, देखे इस रिपोर्ट में!

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Ashish Chauhan|Updated: Dec 25, 2024, 03:22 PM IST
Share

Rajasthan News: कौन बनेगा PHED में इंजीनियर्स का नया बॉस? कल राजभवन में होगी जलदाय विभाग की डीपीसी, क्या अबकी बार DPC विवाद पर लगेगा विराम? जलदाय विभाग में इस साल की डीपीसी कल राजभवन में होगी. आरपीएससी चेयरमैन कल जयपुर आएंगे. राजभवन के कार्मिकों की कल ही डीपीसी होगी. इसलिए जलदाय विभाग के इंजीनियर्स की भी वहीं डीपीसी की मीटिंग होगी. DPC में PHED को एक नया चीफ इंजीनियर मिलेगा. CE की दौड़ में जुगल किशोर करवा का नाम रेस में सबसे आगे है. वहीं, ललित करोल, अमिताभ शर्मा, जगत तिवारी का नाम भी दौड़ में चल रहा है.

पिछली डीपीसी पर सीएमओं ने लिया था संज्ञान
चीफ इंजीनियर दलीप गौड़ के रिटायर्ड के बाद इस साल एक चीफ इंजीनियर की सीट खाली हुई थी. चीफ इंजीनियर के अलावा अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता के पदों पर भी डीपीसी होगी. डीपीसी के बाद विभाग में प्रमोशन की लिस्ट जारी करेगा. इससे पहले भी डीपीसी की डेट आई थी. पिछले साल की हुई डीपीसी में कई विवाद हुए थे. जिसमें दागियों को प्रमोशन का तोहफा दे दिया गया था. जिसके बाद में पीएचईडी में DPC पर सवाल उठे थे. पूरा मामले ने सीएसओ ने संज्ञान लिया था.

ये शामिल होंगे DPC की मीटिंग में
डीपीसी की मीटिंग में आरपीएससी चेयरमैन के साथ साथ डीओपी सेक्रेटरी, जलदाय प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत, चीफ इंजीनियर प्रशासन दिनेश गोयल शामिल होंगे. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या अबकी बार डीपीसी बिना विवादों हो पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें-  जेल से छूटते ही ससुराल पहुंचा बदमाश, नहीं मिली बीवी तो सास को मार दी गोली, जानें वजह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}