trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12536017
Home >>जयपुर

Jaipur News: रूपयों के लालच में महिला ने गवाएं सोने जेवर, कागज की गड्डी थमाकर बदमाश हुए फरार

Jaipur News: जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा कस्बे के नीमकाथाना रोड स्थित सरकारी अस्पताल के पास एक महिला रूपयों के लालच में सोने के जेवर गंवा बैठी.

Advertisement
Jaipur News: रूपयों के लालच में महिला ने गवाएं सोने जेवर, कागज की गड्डी थमाकर बदमाश हुए फरार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 29, 2024, 10:37 AM IST
Share

Jaipur News: जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा कस्बे के नीमकाथाना रोड स्थित सरकारी अस्पताल के पास एक महिला रूपयों के लालच में सोने के जेवर गंवा बैठी. बदमाशों ने महिला को खाना खाने की बात कहकर झांसे में लिया और उसे कागज की गड्डी थमाकर जेवरात लेकर फरार हो गए.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दी है. पुलिस आस पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार अचरोल निवासी अमरी देवी नीमकाथाना अपनी ननद के घर जाकर वापस अपने घर लौट रही थी.

नीमकाथाना से वह शाहपुरा के उपजिला अस्पताल के पास उतर गई. बस से उतरने के बाद उसे एक व्यक्ति मिला और भूखा होने की बात कहकर मदद करने को कहा. महिला ने उसे 60 रुपए दे दिए. इस दौरान एक और व्यक्ति वहां पहुंचा और महिला को झांसे में ले लिया.

उन्होंने महिला को एक पैकेट में 4-5 लाख रूपए होने का झांसा देकर थमा दिया और सोने के झुमके व मंगलसूत्र ले लिया. इसके बाद उसने पैकट खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकड़े मिले. इस पर महिला ने शोर मचाया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से घटनाक्रम की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाशी में जुट गई.

Read More
{}{}