Jaipur News: जयपुर जिले के नरैना थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने धारधार हथियार से महिला को जगह-जगह से काटकर महिला की हत्या कर दी. महिला नरेना थाना क्षेत्र के सोलावता गांव की निवासी बताई जा रही है .
मृतका की शिनाख्त गंगा देवी बावरिया के रूप में हुई. सूचना पर नरेना थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर FSL व डॉस्कायड टीम को मौके पर बुलाया. इधर मामले को गम्भीर मानकर जयपुर ग्रामीण SP शांतुनु कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ हरिप्रसाद सोमानी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पीहर पक्ष ने चार-पांच लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस सभी एंगल पर काम कर रही है. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. इसके लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है.