trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12635631
Home >>जयपुर

Rajasthan : जयपुर में 11 मकान मालिकों को पकड़ ले गयी पुलिस, बिना पुलिस वैरिफिकेशन के खा रहे थे किराया

Rajasthan : राजस्थान की राजधानी जयपुर में बढ़ रहे क्राइम रेट के चलते पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 11 मकान मालिकों पर कार्रवाई की है. ये वो लोग हैं. जिन्होने बिना किसी पुलिस वेरिफिकेशन के किराएदार रखे थे.

Advertisement
Jaipur Police action against 11 landlords Police verification of tenants was not done
Jaipur Police action against 11 landlords Police verification of tenants was not done
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 07, 2025, 03:42 PM IST
Share

Jaipur News : जयपुर कमिश्नरेट के वेस्ट जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए. बिना पुलिस वेरिफिकेशन के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किराएदार रखने वाले मकान मालिकों पर एक्शन लिया है. पुलिस ने BNS की धारा 123 बी के तहत ये कार्रवाी की है.

आपको बता दें कि BNS की धारा 123 बी के तहत 1 साल तक की सजा हो सकती है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 11 मकान मालिकों के खिलाफ एक्शन लिया है. साथ ही 4 मकान मालिकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है.

जयपुर पुलिस ने मुरलीपुरा, करधनी, विश्वकर्मा, सदर, बिंदायका और झोटवाड़ा थाना इलाके एक्शन लिया. जिसमें रविंद्र, योगेश, प्रीति, शोभा रानी, सविता, ताराचंद, मोहम्मद सदीक ,राजकुमार, अंशु, मोहन सिंह और मोहम्मद आरिफ के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

इन सभी ने अपने मकान पर ऐसे लोगों को किराएदार रखा था. जिनके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं जयपुर पुलिस ने पहली बार बड़े स्तर पर मकान मालिकों के खिलाफ ये कार्रवाई की है. जो डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में हुई.

क्या है कानून
बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराएदार को रखने पर मकान मालिक की गिरफ्तारी भी हो सकती है. भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत. किराएदारों का पुलिस वैरिफिकेशन जरूरी है. अगर कोई मकान मालिक ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. जिसमें साधारण कारावास, जुर्माना. दोनों या फिर वैधानिक कार्रवाई शामिल है. अगर किराएदार किसी क्राइम में शामिल पाया जाता है तो मकान मालिक भी पुलिस की नजर में आ सकता है.

तो अगर आपने भी किराएदार रखें हैं तो पुलिस वैरिफिकेशन जरूर कराये, आपकी समझदारी से कई क्राइम होने से पहले ही रोके जा  सकते हैं. इसके लिए आप राजस्थान पुलिस की वेबसाइट (https://www.police.rajasthan.gov.in/old/verificationform.aspx)पर जा सकते हैं. फिर नागरिक सेवा मेन्यू पर जाकर सत्यापन के लिए अनुरोध पर क्लिक करके सत्यापन फॉर्म को भर ले. फिर RAJCOP CITIZEN APP PLAY Store से इस्टॉल कर इसको किरायेदार और नौकरों का पुलिस सत्यापन करवा लें.

ये पढ़ें : 

Rajasthan Crime: युवक ने अचानक कमरे का गेट किया बंद, मां दरवाजे पर लगाती रही आवाज लेकिन नहीं मिला कोई जवाब, फिर...

Rajasthan Crime: घर से इतनी दूर मिला अधेड़ का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस खंगाल रही सबूत

Rajasthan Crime: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की बेरहमी से की हत्या, कटा कान, आरोपी गिरफ्तार

 

Read More
{}{}