trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12699315
Home >>जयपुर

Rajasthan News: जयपुर में वीर तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने पर बवाल! 2 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Jaipur Veer Tejaji statue: जयपुर में तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने 2 घंटे में गिरफ्तार किया. आर्थिक संकट और नशे में चूर आरोपी सिद्धार्थ ने भगवान को कोसते हुए मूर्ति तोड़ी. पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले 20 लोगों को भी डिटेन किया और शांति बनाए रखने की अपील की.

Advertisement
Jaipur News Zee Rajasthan
Jaipur News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 29, 2025, 10:08 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर के सांगानेर इलाके में तेजाजी महाराज के मंदिर में मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले का खुलासा आज DCP ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया.

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद इलाके में उपद्रव मचाने वाले करीब 20 लोगों को डिटेन किया गया था. इसके साथ ही रोड जाम करने और कानून व्यवस्था भंग करने के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान बीकानेर निवासी सिद्धार्थ सिंह के रूप में हुई है. आरोपी ने एक होटल में पार्टी करने के बाद मंदिर पहुंचा. वहां पहले स्ट्रीट डॉग्स के साथ खेला, फिर मंदिर में कुछ देर बैठकर भगवान को धोक लगाई. इसके बाद मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की.

आर्थिक तंगी और नशे में धुत था आरोपी
पूछताछ में सिद्धार्थ ने कबूला कि वह भारी कर्ज से परेशान था और नशे की हालत में था. उसने भगवान को कोसते हुए मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया.

तेजी से कार्रवाई, शहर में शांति
DCP ईस्ट तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, शहर में शांति का माहौल है और पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सांगानेर के प्रताप नगर में तेजाजी मंदिर की मूर्तियां खंडित करने के मामले में जोरदार बवाल मचा. मूर्तियां खंडित करने पर आक्रोशित लोगों ने हजारों की तादाद में इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया. लोगों ने टायर जलाकर हाईवे जाम कर दिया और डिवाइडर की बैरिकेडिंग तोड़ दी. प्रदर्शनकारी पेट्रोल पंप पर पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ा. फिलहाल, मामला कंट्रोल में बताया जा रहा है.

रिपोर्टर- एवज पांचाल

ये भी पढ़ें- शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन आया युवक, 5 वें दिन कर दिया ऐसा कांड, देख सहमे लोग

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}