trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12573104
Home >>जयपुर

Jaipur Tanker Blast: 5 महीने पहले बेटे को खोया, अब भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे पति के ठीक होने का इंतजार कर रहीं टेमु देवी

Bhilwara News: राजस्थान के जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर हुए भांकरोटा अग्निकांड में कई लोगों ने अपनों को खो दिया. वहीं, कुछ लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे रहे है. लेकिन वार्ड के बाहर बैठे परिजनों का हाल बेहाल हो गया है.   

Advertisement
Bhilwara News Zee Rajasthan
Bhilwara News Zee Rajasthan
Dilshad Khan|Updated: Dec 24, 2024, 07:09 PM IST
Share

Rajasthan Tanker Blast News: शुक्रवार को हुए भांकरोटा अग्निकांड में बरसनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के रूपपुरा निवासी बंसीलाल के परिजनों का दर्द पहाड़ स्वरूप हो गया है. बंसीलाल के बेटे की मौत के आंसू सूखे भी नहीं थे के भांकरोटा अग्निकांड ने बंसीलाल की पत्नी टेमु देवी को एक और दर्द दे दिया. टेमु ने बताया कि परिवार में एक लड़का व एक लड़की है. वहीं, लड़का बीमारी के चलते 5 महीने पहले खो चुकी हूं. वहीं, अब एसएमएस अस्पताल जयपुर के बर्न आईसीयू के बाहर पति के लिए ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रही है.

वहीं, बंसीलाल के घर रूपपुरा निवास पर मिलने वालों का कुशलक्षेम पूछने वालों का तांता लगा हुआ है. बंसीलाल की बूढ़ी मां उगमी देवी का इस हादसे के बाद रो रो कर बुरा हाल हो चला है. बताती है कि एक पोते को पहले ही खो चुकी हूं. वही पोती ज्योति की अभी तक शादी नहीं हुई है. ऐसे में परिवार में मानों, दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. मां उगमी देवी ने बताया कि बेटे के साथ एक साथी और था जो गाड़ी चला रहा था. दूर हो रहे धमाकों के चलते साथ बैठे हुए नीचे कूद गए. वही, बेटे बंसीलाल बिना लकड़ी के नीचे समय पर नहीं कूद पाने के चलते हादसे का शिकार हो गया.

पत्नी टेमु को पति के बारे में कुछ पूछते है, तो दर्द से भर उठती है. कुछ देर बाद आंखों से आंसू पोछकर रुंधे गले से कहती है कि 5 महीने पहले 18 साल के जवान बेटे को खो चुकी हूं और अब पति के साथ ये हो गया है. बता दें कि टेमु के पति बंसीलाल डंपर चालक थे. वर्ष 2009 में एक दिन करंट की चपेट में आ गए और रीढ़ की हड्डी खराब हो गई, जिसके चलते चलने में परेशानी होने लगी. धीरे-धीरे सुधार होने लगा. उसके बाद डंडे के सहारे चलने लगे. लगातार नहीं चल पाते थे, लेकिन बैठकर करने वाला काम करने लगे थे और कहते थे कि अब मैं वापस गाड़ी चला लूंगा. मगर शुक्रवार सुबह पता चला कि वे जल गए. एसएमएस पहुँचे तो उनकी हालत के बारे में पता चला.

ये भी पढ़ें-क्या बसों में हो रही AIS मानकों की पालना? भांकरोटा अग्निकांड के बाद उठ रहे सवाल

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}