trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12567530
Home >>जयपुर

Jaipur Blast: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 29 घायल, आगे से रेस्पिरेटरी सिस्टम हुआ डैमेज

Jaipur Tanker Blast: राजस्थान में अजमेर- जयपुर हाईवे पर हुए टैंकर ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 29 मरीजों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मरीजों की सांस की नली आग से डैमेज हो गई है.

Advertisement
Jaipur News Zee Rajasthan
Jaipur News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 20, 2024, 08:29 PM IST
Share

Rajasthan News: राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में अजमेर- जयपुर हाईवे पर एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट के बाद अभी तक इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एसएमएस अस्पताल में 29 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 15 मरीजों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, मरीजों का रेस्पिरेटरी सिस्टम यानी सांस लेने की नली भी डैमेज हो गई है.

मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने बताया कि जैसे ही हादसे की जानकारी मिली वैसे ही अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं कर दी गई गई थी. उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ मरीजों की स्थिति काफी गंभीर है. डॉक्टर भाटी ने बताया कि यह आम बर्न के केस नहीं है, क्योंकि कुछ मरीज ऐसे भी भर्ती है, जिनका रेस्पिरेटरी सिस्टम यानी सांस लेने की नली भी डैमेज हो गई है, क्योंकि गर्म स्मोक ने रेस्पिरेटरी सिस्टम को नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में इस तरह के मरीज की स्थिति काफी विकट हो जाती है.

पांच अभी भी अज्ञात
डॉ सुशील भाटी ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक मरीज की मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई है. उन्होंने बताया कि इनमें से अभी भी पांच मरीज ऐसे हैं, जिनके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. ऐसे में उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी की भी मदद की जा रही है, ताकि इन लोगों की पहचान की जा सके इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

50 फीसदी बर्न
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद 43 लोगों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में लाया गया था, जिनमें से 29 मरीजों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से 15 मरीज ऐसे हैं जो 50 फीसदी से अधिक झुलस गए है. चिकित्सकों का कहना है कि आमतौर पर अधिक बर्न हो जाने के कारण मरीज मे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

रिटायर्ड आईएएस लापता
वहीं, इस हादसे के दौरान रिटायर्ड आईएएस करणी सिंह लापता है. बताया जा रहा है कि करणी सिंह सुबह हादसे वाली रोड से निकले थे और उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ है. दरअसल, सुबह में अपने फार्म हाउस से घर लौट रहे थे. 

ये भी पढ़ें- जयपुर अग्निकांड के पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, भजनलाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}