trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12695526
Home >>जयपुर

Jaipur: एक असली के बदले पांच नकली नोट का लालच, पार्सल में निकली साबुन

Rajasthan Crime: जयपुर के सिंधी कैंप थाना पुलिस ने फर्जी करेंसी डीलिंग करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. ठग इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर नकली नोटों का प्रचार करते थे. पैकेट खोला तो उसमें नकली नोटों की जगह साबुन की बट्टीयां निकली. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 08:57 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाना पुलिस ने फर्जी करेंसी डीलिंग करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. ठग इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर नकली नोटों का प्रचार करते थे और लोगों को एक असली नोट के बदले पांच नकली नोट देने का लालच देते थे.

ठगी का शिकार हुआ परिवादी जब नोट लेने पहुंचा, तो ठगों ने उसे नकली नोटों से भरा पार्सल थमाया, लेकिन जब उसने पैकेट खोला तो उसमें नकली नोटों की जगह साबुन की बट्टीयां निकली. 

यह भी पढ़ेंः बीसलपुर से पेयजल सप्लाई में बढ़ोतरी, PHED ने बढ़ाई 30 एमएलडी पानी की सप्लाई

ठगी का एहसास होते ही परिवादी ने तुरंत सिंधी कैंप थाने में शिकायत दर्ज करवाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई और पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे इसी तरह कई लोगों को ठग चुके हैं, लेकिन नकली नोट खरीदना भी अपराध होने के कारण अधिकतर पीड़ित पुलिस तक नहीं पहुंचते. 

यह भी पढ़ेंः रात में नाबालिग को घर से उठा जंगल में ले गए हैवान, फिर किया गैंगरेप, चीखती रही बच्ची

पुलिस की इस कार्रवाई से नए तरीके से हो रही ठगी पर लगाम लगी है और आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है. जयपुर पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि इस तरह के प्रलोभनों से बचें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें. 

पढ़िए जयपुर की एक और खबर 

Jaipur News: जयपुर जिले के फुलेरा कस्बे के वार्ड 20 में ज्योतिबा फुले सर्किल के पास संचालित शराब ठेके के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने ठेके के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और सड़क जाम करने का प्रयास किया. 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ठेके के आसपास 3-4 स्कूल संचालित हैं, जिससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. सूचना मिलने पर फुलेरा पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर मामला शांत करवाया. 

वहीं, आबकारी अधिकारी दीनदयाल ने आश्वासन दिया कि सात दिन के भीतर शराब ठेके को स्थानांतरित कर दिया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि ठेका जल्द नहीं हटाया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. 

Read More
{}{}