trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12698900
Home >>जयपुर

Jaipur में वीर तेजाजी की मूर्ति तोड़ने पर भड़का लोगों में गुस्सा, सड़क की जाम, भारी पुलिस तैनात

जयपुर के सांगानेर इलाके के प्रतापनगर 3 में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ देने की घटना घटी. इसके बाद जयपुर-टोंक रोड पर जाम लग गया. साथ ही  बाजार बंद करवाए और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
Jaipur News
Jaipur News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 29, 2025, 04:21 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर के सांगानेर इलाके के प्रतापनगर 3 में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ देने की घटना घटी, जिसके बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. 

इसके बाद जयपुर-टोंक रोड पर जाम लग गया. साथ ही  बाजार बंद करवाए और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, हालातों को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस तैनात है. 

यह भी पढ़ेंः पांच महीने की दो बच्चियों को बेरहम बाप ने जमीन पर पटक कर उतारा मौत के घाट और फिर जमीन में गाड़ दी लाश...

इस मामले की  निंदा करते हुए नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर पुलिस कमिश्नर से आरोपियों को जल्दी पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. बेनीवाल ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने ऐसी हरकत कर जन-आस्था के साथ खिलवाड़ किया, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वहीं, जयपुर प्रताप नगर में तेजाजी की मूर्ति तोड़ने का मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया. लिखा कि मूर्ति तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय. जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य. सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की करें शीघ्र पहचान. आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की न हो पुनरावृत्ति. 

यह भी पढ़ेंः Alwar News: जंगल में जाकर युवक ने उठाया बड़ा कदम, पुलिस भी देखकर चौंक गई

फिलहाल जयपुर की घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि राजस्थान सरकार ने मार्च साल 2023 में वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की थी,  जिसका उद्देश्य समाज की स्थिति का जायजा लेना और उनके पिछड़ेपन को दूर करना होता. 

Read More
{}{}