Rajasthan News: राज्य का एक प्रमुख हवाई अड्डा अब पूरी तरह वीरान हो गया है. होली के उल्लास भरे त्यौहार पर जैसलमेर निवासियों को बड़ा झटका लगा है. जैसलमेर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन पूरी तरह बंद हो गया है. इससे जैसलमेर से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को झटका लगा है. क्या होगा एयर कनेक्टिविटी बंद होने का असर, यह रिपोर्ट पढ़िए
आपको बता दें कि जैसलमेर एयरपोर्ट से 3 शहरों के लिए नियमित रूप से रोजाना फ्लाइट्स संचालित हो रही थी. दिल्ली और मुम्बई के लिए एयरबस 320 यानी करीब 200 यात्री क्षमता के विमान संचालित हो रहे थे. वहीं जयपुर के लिए 72 सीट क्षमता का एटीआर-72 विमान संचालित हो रहा था, लेकिन अब ये तीनों फ्लाइट्स बंद हो चुकी हैं. 13 मार्च से यानी ठीक होली के दिन से इंडिगो एयरलाइन ने अपनी ये तीनों फ्लाइट बंद कर दी हैं. जैसलमेर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन ही एकमात्र एयरलाइन थी, जो फ्लाइट संचालन कर रही थी. इससे पूर्व पिछले सालों में स्पाइसजेट भी फ्लाइट चलाती थी, लेकिन वह भी यहां से अपना कारोबार पूरी तरह समेट चुकी है.
जैसलमेर से इन फ्लाइट्स का संचालन हुआ बंद
-फ्लाइट 6E-7675 जयपुर से सुबह 9:20 बजे रवानगी, 11:05 बजे जैसलमेर आगमन
- फ्लाइट 6E-7677 जैसलमेर से सुबह 11:25 बजे प्रस्थान, दोपहर 1 बजे जयपुर आगमन
- फ्लाइट 6E-5142 मुम्बई से सुबह 8:50 बजे प्रस्थान, 11 बजे जैसलमेर आगमन
- फ्लाइट 6E-5143 जैसलमेर से सुबह 11:35 बजे प्रस्थान, 1:30 बजे मुंबई आगमन
- फ्लाइट 6E-2557 दिल्ली से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान, 2:20 बजे जैसलमेर आगमन
- फ्लाइट 6E-2257 जैसलमेर से दोपहर 2:55 बजे प्रस्थान, शाम 4:30 बजे दिल्ली आगमन
ऐसा नहीं है कि जैसलमेर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन सालभर बनाए रखने के लिए वहां के निवासियों ने प्रयास नहीं किए हों. दरअसल पूर्व में जैसलमेर के प्रमुख व्यापारियों ने एक एयरलाइन को यह लिखित में भी दिया था कि वे नियमित रूप से पर्याप्त संख्या में यात्री मुहैया कराएंगे. एयरलाइन को नुकसान न हो, इसके लिए वायबिलिटी गैप फंड दिए जाने का प्रस्ताव दिया था. यानी एयरलाइन की जितनी सीट खाली रहेंगी, उसकी भरपाई वहां के व्यापारी करेंगे, लेकिन कोई भी एयरलाइन गर्मियों के दौरान फ्लाइट संचालन के लिए राजी नहीं हो सकी है.
शेड्यूल से 16 दिन पहले फ्लाइट बंद
- इंडिगो ने 29 मार्च तक फ्लाइट संचालन का ले रखा था शेड्यूल
- DGCA से अप्रूव्ड शेड्यूल में 29 मार्च तक चलानी थी फ्लाइट्स
- लेकिन इंडिगो ने 13 मार्च से ही बंद किया फ्लाइट संचालन
- इंडिगो ने विंटर शेड्यूल समाप्ति से पहले ही बंद की फ्लाइट्स
जैसलमेर की तरह राज्य के एक अन्य एयरपोर्ट बीकानेर से भी फ्लाइट संचालन को लेकर स्थिति खराब हो रही है. यहां से इंडिगो और एलायंस एयर ने दिल्ली के लिए एक-एक फ्लाइट का शेड्यूल अप्रूव करवा रखा है, लेकिन एलायंस एयर की फ्लाइट पिछले 1 माह से ज्यादा समय से संचालित नहीं हुई है. ऐसे में बीकानेर एयरपोर्ट पर भी एयर कनेक्टिविटी को लेकर संशय बढ़ता जा रहा है.
रिपोर्टर - काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- पहले दोस्त के साथ बैठकर पी शराब, फिर उसी की 4 माह की मासूम बेटी संग...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!