Loudspeaker Controversy: संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने लाउडस्पीकर को लेकर कानून लाने के सवाल पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह नकारात्मक बात नहीं करते हैं और उनका मानना है कि सभी धर्मों को अपनी पूजा पद्धति का अधिकार है. उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन सभी धर्मों को करना चाहिए.
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने आगे कहा कि अगर कोई व्यक्ति धार्मिक स्थलों के बाहर जाकर शोर-शराबा करता है, तो सरकार को मजबूर न करें कि इस पर कोई कानून लाना पड़े. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक सरकार का ऐसा कोई विचार नहीं है, लेकिन यदि आवश्यकता हुई तो सरकार ऐसा कानून लाने में हिचकिचाएगी नहीं.
राजस्थान में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान के बाद से यह विवाद और भी बढ़ गया है. इसी बीच, राज्य के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने चेतावनी दी है कि नियमों के विपरीत तेज ध्वनि में लाउडस्पीकर बजाकर सरकार को कानून बनाने पर मजबूर नहीं करना चाहिए. दूसरी ओर, गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा बालमुकुंदाचार्य को 'नमूना' बताए जाने के बाद हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. यह विवाद अब और भी बढ़ता जा रहा है.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ बालमुकुंदाचार्य के समर्थकों और संत समाज ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी एवं डोटासरा से माफी की मांग की. इससे पहले बुधवार रात राजधानी जयपुर में भी बालमुकुंदाचार्य समर्थकों ने रैली निकाली और प्रदर्शन किया.
जोगाराम पटेल का लाउडस्पीकर को लेकर बयान
जोगाराम पटेल ने कहा है कि वह नकारात्मक बात नहीं करते हैं और सभी धर्मों को अपनी पूजा पद्धति का अधिकार होने की बात स्वीकार करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सर्वोच्च न्यायालय और हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन सबको करना चाहिए. अगर कोई कानून के बाहर जाकर ऐसा काम करता है, तो सरकार को मजबूरन इस संबंध में कोई कानून लाना होगा. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक सरकार का ऐसा कोई विचार नहीं है, लेकिन आवश्यकता पड़ी तो सरकार कानून लाने में जरा भी नहीं हिचकिचाएगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: राजस्थान को मिलेगी नई पर्यटन नीति, फिल्म पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा