trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12675024
Home >>जयपुर

Khatu Shyam Ji: VIP होटल्स के खाने के सामने फेल हैं खाटू श्याम जी प्रसाद में मिल रहे व्यंजन

Khatu Shyam Ji: बाबा श्याम का लक्खी मेला परवान पर है. भारी संख्या में भक्तों का उल्लास देखा जा रहा है. भंडारों में फास्ट फूड से लेकर दाल-बाटी से लेकर साउथ इंडियन डिशेज प्रसाद के तौर पर वितरित की जा रही हैं. 

Advertisement
Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)
Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)
Deepak Goyal|Updated: Mar 09, 2025, 08:49 PM IST
Share

Khatu Shyam Ji: बाबा श्याम का लक्खी मेला परवान पर है. भारी संख्या में भक्तों का उल्लास देखा जा रहा है. रींगस से लेकर खाटू तक भक्तों का तांता लगा हुआ है. पूरी खाटू नगरी श्याम रंग में सज गई है. चारों ओर बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं. 

वहीं, अनेक वक्त कनक दंडवत धाम में पहुंचकर अपनी अर्जी लगा रहे हैं. रींगस से खाटू तक के रास्ते में आपको ऐसे-ऐसे भंडारे मिलेंगे, जो किसी वीआईपी होटल या किसी शादी से कम नहीं है. 

इन भंडारों में मिलने वाले व्यंजन भी उतने ही लजीज हैं. रींगस से खाटू के बीच जगह-जगह भक्तों के लिए भंडारे लगाए गए हैं. इन भंडारों में फास्ट फूड से लेकर दाल-बाटी से लेकर साउथ इंडियन डिशेज प्रसाद के तौर पर वितरित की जा रही हैं. 

श्री श्याम परिवार संघ पंजाब का भंडारा आता है. इस भंडारे में एक तरफ फास्ट फूड की साउथ और नॉर्थ इंडिया वैरायटी भक्तों को परोसी जा रही है. भक्तों को पिज्जा, डोसा, चिल्ला, टिक्की समोसा, दही भल्ला, कांजी बडा, ब्रेड पकोड़ा, पानी पूरी, जलेबी, पॉपकॉर्न, भेल पूरी प्रसादी दी जा रही है. दूसरी तरफ के काउंटर पर दाल, सब्जी, रोटी और चावल का प्रसाद है. 

बता दें कि खाटू श्याम जी का लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू हुआ था, जो 11 मार्च को समाप्त होगा. इसके बाद बाबा के दरबार में होली का आयोजन होगा. इस दौरान दरबार में खजाना लूटा जाएगा. 

खाटू श्याम फाल्गुनी मेले का शुक्रवार को 8वां दिन है. मेला अब परवान की ओर बढ़ने लगा है. खाटू की ओर जाने वाले मार्ग अट गए हैं. देश के कोने-कोने से श्याम भक्त खाटू श्याम मंदिर में हाजिरी लगाने और झलक पाने के लिए खाटूधाम पहुंच रहे हैं. 

लगातार 24 घंटे दर्शनों की व्यवस्था होने से लगातार 12 लाइनों में आस्था का सैलाब निरंतर बना हुआ है. मेले में इस बार 50 लाख से अधिक श्याम प्रेमियों के आने की संभावना जताई जा रही हैं. खाटू में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. 

Read More
{}{}