trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12676088
Home >>जयपुर

राजस्थान में किसान सम्मान निधि में बड़ी गड़बड़ी, मंत्री बोले - सारे फर्जी लोगों से अब होगी वसूली

Rajasthan News : मारवाड़ जंक्शन में 13858  फर्जी लोगों के नाम से उठाई गई किसान सम्मान निधि, ऐसे नाम जो मारवाड़ जंक्शन के निवासी ही नहीं, सरकार ने एफआईआर दर्ज करवा कर जांच शुरू करा दी है. विधानसभा में आज  सहकारिता मंत्री ने कहा कि फर्जी  लोगों से सम्मान निधि की वसूली की जाएगा.

Advertisement
Kisan Samman Nidhi scam in Rajasthan
Kisan Samman Nidhi scam in Rajasthan
Shashi Mohan|Updated: Mar 10, 2025, 04:29 PM IST
Share

Rajasthan News : राजस्थान विधानसभा में आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना के भुगतान को लेकर, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी के सवाल पर जवाब देते हुए, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13 हजार 858 अपात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन हुआ.  जिन्हें योजना के तहत विभिन्न किस्तों के जरिए  8 करोड़ 26 लाख 66 हजार रुपए दिए गए.

 मंत्री ने कहा कि इन 13 हजार 858 अपात्र व्यक्तियों में से 13 हजार 720 नाम तो  ऐसे लोगों के हैं.  जो उस गांव के निवासी ही नहीं हैं. सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस मामले में जांच कराने के लिए जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया है. मंत्री ने कहा कि योजना के अंतर्गत अपात्र को व्यक्तियों को किए गए भुगतान की वसूली का प्रावधान है. वह अपात्र व्यक्तियों से नियम अनुसार राशि वसूल किए जाने के लिए संबंधित जिला कलेक्टर को समय-समय पर निर्देशित किया गया है.

अपात्र किसानों को पात्र बनाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की बात भी सहकारिता मंत्री गौतम दक  ने कही. मंत्री गौतम तक ने कहा कि ये जो फर्जी भुगतान हुए हैं, वो 2019 से 2023 के बीच हुआ है. मंत्री गौतम दक  ने कहा कि उस समय कांग्रेस की सरकार थी.

मंत्री ने कहा कि हमारे संज्ञान में जैसे ही मामला आया है, तो सरकार ने जिला कलेक्टर पाली को निर्देशित कर तहसीलदार के जरिए अलग-अलग एफआईआर दर्ज करवाई है. मंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा.
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि फर्जी भुगतान किस सरकार में हुआ, ये बड़ा विषय नहीं है. बड़ी बात ये है कि क्या ऐसे फर्जी भुगतान उठाने वाले प्रदेश के अन्य जिलों के मामले की भी जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी ?

 इस पर मंत्री ने कहा कि सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर ये सम्मान निधि मिलती थी, जिसके चलते ये फर्जीवाड़ा हुआ. मंत्री गौतम दक  ने कहा कि प्रदेश में चार दूसरे मामले भी प्रदेश में आए हैं. दक  ने कहा कि अन्य ज़िलों में भी इसी तरह की शिकायत सामने आई है. गौतम दक के मुताबिक शाहपुरा, अलवर, जालौर में ऐसे भी मामले आए हैं, उन सब मामलों में भी एफआईआर दर्ज करवा कर जांच शुरू करवा दी गई है.

 

 

Read More
{}{}