trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12634647
Home >>जयपुर

Kotputli-Behror: कनपटी पर रखी बंदूक, फिर बदमाशों ने रास्ते में की ये गंदी हरकत

Kotputli-Behror: राजस्थान के बहरोड़ में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने सुनार को रोककर पिस्टल दिखाते हुए लूटपाट की. करीब 10 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Amit Yadav |Updated: Feb 06, 2025, 05:50 PM IST
Share

Kotputli-Behror: राजस्थान के बहरोड़ के मांढण थाना क्षेत्र के गांव महतावास में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने सुनार को रोककर पिस्टल दिखाते हुए लूटपाट की. बदमाश सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग लेकर चले गए, जिसमें करीब 10 लाख रुपये के गहने बताए जा रहे हैं. 

मांढण का रहने वाला अनिल सोनी (40) ने बताया कि वो रोजाना की तरह अपनी बाइक लेकर गांव महतावास के लिए निकला. जैसे ही गांव के नजदीक सुबह करीब 10:30 बजे पहुंचा तो यहां बाइक पर दो बदमाश आए. एक के हाथ में लट्ठ था. उसे लट्ठ दिखाते हुए सुनार को रोका. 

दूसरे ने कनपटी पर पिस्टल लगाते हुए बैग छीन लिया, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, दुकान की चाबी, बहीखाता भी थे. लूटे गए सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई. बदमाश लूटने के बाद फरार हो गए. 

सोनी ने बताया कि उसने करीब 16 साल से गांव महतावास में ज्वेलर्स की दुकान की हुई है, जो रोजाना आता-जाता है. वो आभूषणों को साथ लेकर आता है और साथ लेकर ही जाता है. 

थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि लूट की सूचना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई. इसके साथ ही हरियाणा बॉर्डर से लगते हुए थानों को भी सूचित किया लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है. उधर पीड़ित सुनार ने मांढण थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. 

इधर, बहरोड़- कुंड सड़क मार्ग पर गांव माचल के पास पुलिस की 112 नंबर गाड़ी और डिजायर में आपसी भिड़ंत हो गई. हादसे के दौरान कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि पुलिस के 112 नंबर गाड़ी का पीछे का पहिया फट गया.

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानकारी नहीं हुई लेकिन दोनों वाहनों में नुकसान हुआ है. एक्सीडेंट के दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

दरअसल, करीब 11:30 बजे बहरोड़ पुलिस को सूचना मिली कि मांढण थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश एक सुनार को लूटकर भाग रहे हैं. इसकी सूचना के बाद बहरोड़ थाने के हेड कांस्टेबल अर्जुन लाल आरएसी के जवानों के साथ 112 नंबर गाड़ी लेकर गांव माचल की तरफ चले गए.

यहां पर ड्राइवर गाड़ी घुमाकर नाकेबंदी करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान बहरोड़ की तरफ से पीछे से आ रही डिजायर कार पुलिस की गाड़ी से एक्सीडेंट हो गई. तेज धमाके के साथ 112 गाड़ी का बाएं साइड के पीछे का पहिया फट गया. तेज आवाज सुनकर सड़क किनारे बसे लोग दौड़े. राहगीर भी मौके पर रुक गए. एक्सीडेंट के दौरान डिजायर कार में ड्राइवर साइड का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. 

Read More
{}{}