trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12691520
Home >>जयपुर

Kotputli-Behror: तौलिए से घोंटा युवक का गला, फिर सुनसान जगह फेंक डाला शव

Neemrana(Kotputli-Behror): नीमराणा पुलिस ने 5 दिन पहले क्षेत्र के कायसा गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया. पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया, जिससे बाकी आरोपियों का भी पता लगाया जा सके. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Amit Yadav |Updated: Mar 23, 2025, 07:59 PM IST
Share

Neemrana(Kotputli-Behror): जिले की नीमराणा पुलिस ने 5 दिन पहले क्षेत्र के कायसा गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी देशराज यादव को गिरफ्तार किया है. साथ ही पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया ताकि अन्य आरोपियों के बारे में पता लगा सके. 

नीमराणा एडिश्नल एसपी शालिनी राज ने बताया कि 18 मार्च को फोन के जरिए सूचना मिली कि क्षेत्र के कायसा गांव के पास सुनसान जगह एक शव पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी मय जाप्ते मोके पर पहुंचे. जहां मृतक की पहचान गांव के ही देशराज यादव के रुप में हुई. 

मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई. मोके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया, जहां से साक्ष्य जुटा कर तकनीकी सहायता लेकर जांच में जुट गई. मर्डर ब्लाइंड था इसलिए पुलिस के लिए यह एक चुनौती थी. 

मामले में खुलासा करते हुए आरोपी देशराज यादव निवासी कायसा को आज गिरफ्तार किया है. ASP शालिनी राज ने बताया कि इसमें हत्या के आरोपी का नाम देशराज यादव है. वहीं, मृतक का नाम भी देशराज यादव है, जिसमे मृतक देशराज यादव भी कायसा गांव का निवासी था और आरोपी देशराज यादव भी कायसा गांव का निवासी है. 

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या 
नीमराणा एडिश्नल एसपी शालिनी राज ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. प्रथम द्रष्टया पुरानी रंजिश के कारण यह हत्या की गई है. गिरफ्तार किए गए देशराज यादव पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पिछले कई सालों से आरोपी गांव में ही रह रहा था. 

पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और कौन-कौन लोग और शामिल है और किनके द्वारा सड़यंत्र रचा गया. इस बारे में अभी गहनता से जांच की जा रही है. अब तक कि जांच में सामने आया कि मृतक देशराज को आरोपी के घर से बुलाकर ले गया था. आरोपी के द्वारा प्लानिंग के तहत उसके ही खेत मे ले जाया गया और फिर उसकी हत्या कर दी. 

जांच में और कई नाम आएंगे सामने                          
एडिश्नल एसपी ने बताया कि अभी आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीमें लगी हुई है और हर एंगल से जांच की जा रही है. चाहे वो घटना स्थल पर रहा हो या फिर साजिश में हो. अधिकारी ने बताया कि मृतक की तौलिया से गला घोंट कर हत्या की गई थी.  

Read More
{}{}