Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर में एक निजी स्कूल संचालक अशोक राठी और उनके भाई रामनिवास राठी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि दोनों भाइयों ने एक ही जमीन को दो अलग-अलग लोगों को बेचकर 2 करोड़ 50 लाख रुपए की ठगी की. पीड़ित मनोज कुमार यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और दोनों आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
जानें क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2023 में अशोक राठी ने एसडीएम कार्यालय के पास की 0.25 हेक्टेयर जमीन मनोज यादव को 65 लाख रुपए में बेचने का प्रस्ताव रखा. सौदे में 20 लाख रुपए नकद और 30 लाख रुपए चेक से लिए गए. रजिस्ट्री सितंबर 2024 तक होनी थी, लेकिन आरोपियों ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर 8 महीने का अतिरिक्त समय मांगा. वहीं, दिसंबर 2024 में अधिवक्ता जगमाल खोवाल के माध्यम से कोर्ट से प्राप्त रिकॉर्ड में पता चला कि राठी बंधुओं ने यह जमीन 2022 में भूपसेडा निवासी कृष्ण कुमार यादव को 2 करोड़ रुपए में बेच दी थी. पहले खरीदार ने रजिस्ट्री न होने पर कोर्ट से स्टे ले रखा है.
एक ही जमीन को दो बार बेचकर 2 करोड़ 50 लाख की धोखाधड़ी
बता दें कि पहले खरीददार से 2 करोड़ रुपए ऐंठे थे, जबकि दूसरा खरीदार के पास से 50 लाख रुपए ले रखे थे. दोनों आरोपियों ने एक ही जमीन को दो बार बेचकर कुल 2 करोड़ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने पीड़ित मनोज कुमार यादव की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पति की मौत के बाद हैवान बने ससुराल वाले, महिला की नाक व जीभ काट...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!