trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12555473
Home >>जयपुर

Kotputli News : CM के काफिले में हादसे का शिकार हुए ASI सुरेंद्र सिंह का गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Kotputli News : जयपुर में सीएम काफिले की दुर्घटना में जान गंवाने वाले एएसआई सुरेंद्र सिंह का गुरुवार शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद उनके बेटे आकाश ने मुखाग्नि दी.

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 12, 2024, 06:11 PM IST
Share

Kotputli News : जयपुर में सीएम के काफिले में हादसे का शिकार हुए ASI सुरेंद्र सिंह (52) का गुरुवार शाम करीब 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस जवानों द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर देने के बाद बेटे आकाश ने मुखाग्नि दी.

इससे पहले पार्थिव देह को जयपुर से करीब दो बजे पैतृक गांव बहरोड़-कोटपूतली में नीमराणा के गांव काठ का माजरा लाया गया. नीमराना के हीरो चौक से लेकर घर तक करीब ढाई किलोमीटर की दूरी तक युवाओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान ''सुरेंद्र सिंह अमर रहें'' के नारे गूंजते रहे.

मां किताब देवी ने बेटे को आखिरी बार दुलारा तो हर किसी की आंखें नम हो गई. तिंरगा यात्रा के साथ बड़ी संख्या में लोग घर पहुंचे. पत्नी सविता अंतिम दर्शनों के दौरान काफी देर तक पास बैठकर रोती रही, जिसे परिजनों ने संभाला. अंतिम दर्शनों के बाद ASI की पर्थिव देह को श्मशान घाट ले जाया गया.बता दें, जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी एक टैक्सी नंबर कार की टक्कर से ASI सुरेंद्र सिंह (52) का निधन हो गया. एक्सीडेंट जयपुर के जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल पर बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ. जयपुर कमिश्नरेट में तैनात थे.

घटना के समय ड्यूटी पर पर थे. रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था. वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी. हादसे में पांच पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र और सुरेंद्र सिंह घायल हो गए. उनको जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया.

Reporter- Amit Yadav

Read More
{}{}