trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12471495
Home >>जयपुर

Kotputli News: बानसूर-हरसौरा थाना पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार, अलग-अलग मामलों में कई महीनों से थे फरार

Kotputli News: बानसूर व हरसौरा थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुये 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है बानसूर की हरसौरा थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए फायर आर्म्स मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Kotputli News: बानसूर-हरसौरा थाना पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार, अलग-अलग मामलों में कई महीनों से थे फरार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 14, 2024, 07:24 AM IST
Share

Kotputli News: बानसूर व हरसौरा थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुये 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है बानसूर की हरसौरा थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए फायर आर्म्स मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सत्यवीर गुर्जर निवासी भग्गू का बास, राकेश मीणा निवासी बाबरिया, विक्रम गुर्जर निवासी खटोटी, कमलेश गुर्जर निवासी भग्गू का बास, देवेन्द्र गुर्जर निवासी रायली, ओमप्रकाश गुर्जर निवासी रायली, विजय गुर्जर निवासी गुवाडा, विक्रम गुर्जर निवासी कटारिया का बास की गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगों पर अलग अलग आपराधिक मामले दर्ज है और पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे.

वहीं बानसूर थाना पुलिस ने शांतिभंग करने और शराब पीकर वाहन चलाने सहित अलग अलग मामलों में करीब 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि दीपावली त्योहार को लेकर शांतिभंग और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर आज पुलिस ने कार्रवाई की है.

शराब पीकर वाहन चलाने के दो आरोपियों को वाहन सहित गिरफ्तार किया है. अलग अलग मामलों में फरार चल रहे रतन लाल गुर्जर निवासी माजरा रावत, अंकित उर्फ सोनू निवासी नई सड़क, धनपत गुवारिया निवासी महनपुर रोड़ बानसूर, रविन्द्र मीणा निवासी रामपुर, सोनू यादव निवासी रतनपुरा, संजय यादव निवासी रतनपुरा, राधे श्याम गुर्जर निवासी बूटेरी, मुकेश मीणा निवासी चंदूवली बानसूर, अशोक गुर्जर निवासी लोयती, अजय मेघवाल निवासी बूटेरी, रोहिताश मीणा निवासी रामपुर, प्रमोद यादव निवासी भूपसेडा, महिपाल यादव निवासी भूपसेडा को गिरफ्तार किया है.

Read More
{}{}