Rajasthan News: बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के गांव कीरतसिंहपुरा के पास शनिवार को एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में मिला, जिसे पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पार्क अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजकुमार, निवासी जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा), के रूप में हुई है.
सदर थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि पुलिस को करीब सवा 3 बजे सूचना मिली कि गांव कीरतसिंहपुरा (उदनवास) के पास एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर गई. डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य कागजातों के आधार पर परिजनों से संपर्क किया. मृतक के चेहरे और पेट पर धारदार हथियार के गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है.
घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि मृतक कीरतसिंहपुरा के पास कैसे पहुंचा और घटना के पीछे क्या कारण हो सकता है. एएसपी शालिनी राज भी अस्पताल पहुंचीं और मामले की विस्तृत जानकारी ली.
पुलिस के अनुसार, राजकुमार का यहां आना और उसकी हत्या के पीछे की वजहों का अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें- Jodhpur News: PM मोदी के विजन पर बोले कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल