trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12525145
Home >>जयपुर

Kotputli News: देर रात्रि धू-धू कर जली थर्माकोल कंपनी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Kotputli News: कोटपूतली में नीमराना के घिलोट औद्योगिक क्षेत्र में देर रात को अज्ञात कारणों से परमार थर्माकोल कंपनी के भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना लगते ही बहरोड़ नीमराना सोतानाला से दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई.

Advertisement
Kotputli News
Kotputli News
Amit Yadav |Updated: Nov 22, 2024, 08:54 PM IST
Share

Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली में नीमराना के घिलोट औद्योगिक क्षेत्र में देर रात को अज्ञात कारणों से परमार थर्माकोल कंपनी के भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना लगते ही बहरोड़ नीमराना सोतानाला से दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन आग ने देखते ही देखते कंपनी को अपने आगोश में ले लिया. 

यह भी पढ़ें- Baran News: थाने के सफाई कर्मचारी के घर शादी समारोह में पहुंची पुलिस, फिर...

आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर रखा था. नीमराना दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि गुरुवार रात करीब 12 बजे कंट्रोल रूम के जरिये सूचना मिली कि घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में बनी परमार थर्माकोल कंपनी में अज्ञात कारणों से आग लग गई.

जिससे बहरोड़ नीमराना सोतानाला से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई, लेकिन आग ने कंपनी में रखे माल को अपने आगोश में ले लिया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन ज्वलंतशील थर्माकोल होने के कारण आग ने विकराल रूप धर लिया. कंपनी में कितना माल स्टॉक में था या फिर प्लांट के अंदर से आग लगी इस बारे में पता नहीं है.

वहीं आग की सूचना पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. ताजा जानकरी के अनुसार 3-4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार से पांच दमकलों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन आग फिर भी रह-रहकर सुलग रही है. अहेतियात के तौर पर एक दो दमकल की गाड़ियां अभी भी मौके पर मौजूद हैं. साथ ही शाहजाहापुर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है.

Read More
{}{}