trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12466607
Home >>जयपुर

Rajasthan Live News: अंतिम संस्कार के लिए वर्ली श्मशान घाट पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में होंगे विलीन

Rajasthan Live News:  टाटा संस के चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका बुधवार करीब रात 11 बजे निधन हो गया था. वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती थे और उम्र संबंधी बीमारियों से ग्कसित थे. टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है.  यहां लोग शाम 4 बजे तक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

Advertisement
Rajasthan Live News: अंतिम संस्कार के लिए वर्ली श्मशान घाट पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में होंगे विलीन
Ansh Raj|Updated: Oct 10, 2024, 05:29 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajasthan live News: टाटा संस के चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका बुधवार करीब रात 11 बजे निधन हो गया था. वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती थे और उम्र संबंधी बीमारियों से ग्कसित थे. टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है.  यहां लोग शाम 4 बजे तक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog

Read More
{}{}