Rajasthan Live News: राज्य कर्मचारियों को सरकार का दिवाली गिफ्ट. राज्य कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बोनस के प्रस्ताव का अनुमोदन किया. प्रदेश के 6 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. 4800 और उससे कम ग्रेड-पे वाले कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. 7000 का अधिकतम बोनस देने का प्रस्ताव मंजूर हुआ. 6774 के करीब प्रत्येक कर्मचारी को बोनस मिलेगा. 75 फीसदी हिस्सा नगद मिलेगा. बोनस का 25 फीसदी कर्मचारी के जीपीएफ अकाउंट में जाएगा. बोनस के चलते सरकार पर 500 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा. पंचायत समिति और जिला परिषद कर्मचारियों को भी तदर्थ बोनस मिलेगा.
#Jaipur राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
दीपावली पर भजनलाल शर्मा सरकार की सौगात, कर्मचारियों का डीए बढ़ाएगी सरकार, आदेश थोड़ी देर में होंगे जारी@RajCMO @BhajanlalBjp #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee @shashimohan_s pic.twitter.com/tLI6EyLCbd
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 12, 2024
#Jaipur जयपुर एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से लागू होगा विंटर शेड्यूल
जानिए, किस शहर के लिए मिलेंगी कितनी फ्लाइट, जयपुर से मुम्बई के लिए सर्वाधिक 10 फ्लाइट रोज मिलेंगी, दिल्ली, बेंगलूरु और कोलकाता के लिए 6-6 फ्लाइट संचालित होंगी, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए रोज 5-5 फ्लाइट होंगी, पुणे,… pic.twitter.com/w8DkiIFwiD
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 12, 2024
#Jaipur #जमवारामगढ़ RPS प्रदीप यादव ने संभाला जमवारामगढ़ वृताधिकारी का कार्यभार
पुलिस आयुक्तालय जयपुर से तबादला होकर आए हैं यादव, जमवारामगढ़ CO प्रदीप गोयल का बीकानेर हुआ तबादला, कुछ माह के लिए जमवारामगढ़ CO रह कर गए थे RPS यादव, अब फिर से जमवारामगढ़ वृताधिकारी लगना लोगों में… pic.twitter.com/lh6yrWeRo4
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 12, 2024
#Chomu: RTO ऑफिस के सामने सर्विस रोड पर मिला शव, ACP अशोक चौहान ने किया मौके का मुआयना, घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल शर्मा@ramlalsharmabjp @JprRuralPolice #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/FZTgQjjj3O
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 12, 2024
Rajasthan Live NEWS: मोदी सरकार में केंद्रीय सचिव रहे अधिकारी अब चार राज्यों - राजस्थान, ओडिशा, बिहार और मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव की कमान संभाल रहे हैं। इनमें से कुछ अधिकारियों को स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। राजस्थान में सुधांश पंत मुख्य सचिव बनाए गए हैं, जबकि आईएएस अनुराग जैन मध्य प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अनुराग जैन पहले पीएमओ में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं। बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा केंद्र सरकार में कोयला सचिव रह चुके हैं, जबकि ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा कृषि मंत्रालय में सचिव रहे हैं। भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में केंद्र सरकार के अनुभव का फायदा मिल रहा है, जिससे राज्यों को केंद्रीय योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने में मदद मिल रही है।
Rajasthan Live News: जयपुर में एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. युवा बेरोजगार मंत्री किरोड़ी मीणा के घर पर धरने पर बैठे हैं, जो भर्ती में हुई गड़बड़ियों के खुलासे से आहत हैं. बेरोजगार नेता मनोज मीणा की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया जा रहा है. युवाओं का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में कई अनियमितताएं हुईं, जिससे उन्हें न्याय नहीं मिला. अब वे भर्ती को रद्द करने और नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
Rajasthan Live News: अनूपगढ़ के श्रीविजयनगर से बड़ी खबर आ रही है. ग्राम वासियों ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है, जो लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं. प्रशासनिक लापरवाही के कारण सड़कों पर ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं. आंदोलन के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने कहा कि वे ओवरलोड वाहनों को नहीं चलने देंगे. सरपंच जगराज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आंदोलन में शामिल हैं. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वे ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करेंगे.
Rajasthan Live News: सलूंबर के झल्लारा से एक चिंताजनक खबर आ रही है, जहां भबराना में एक तेंदुआ आतंक मचा रहा है. यह तेंदुआ आए दिन शिकार कर रहा है, और हाल ही में बीती रात देवद में एक घर के आंगन में बंधी बकरी का शिकार किया. इससे पहले भी गांव के विभिन्न मोहल्लों में दस्तक देकर हमला कर चुका है, जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है, लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है. इसके अलावा, भबराना सहित आसपास के गांवों में भी तेंदुए का मूवमेंट लगातार बना हुआ है, जिससे लोगों में डर का माहौल है.
Rajasthan Live News: जयपुर के विश्नु शर्मा के विचार में, जयपुर आज का कुरुक्षेत्र है, लेकिन यह किसी भौगोलिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है. समस्याएं जीवन के हर क्षेत्र में हैं, इसलिए जीवन को ही कुरुक्षेत्र माना जा सकता है. यहाँ गतिविधियों को प्रभावित करने की जरूरत है. आज का युद्ध शस्त्र-अस्त्र से नहीं, बल्कि अपने आप से युद्ध करने का समय है. हमें अपनी शक्तियों के विभिन्न स्वरूपों को पहचानकर, एक देवी शक्ति के रूप में खड़े होकर, सभी राक्षसी प्रवृत्तियों को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए. रावण का पुतला जलाकर इतिश्री नहीं हो सकती, क्योंकि रावण हमारे सामने आसुरी शक्तियों के रूप में मौजूद हैं. हमें धर्म और श्रेष्ठ कार्य को सुरक्षित रखने के लिए, भारत की गौरवशाली परंपराओं को अक्षुण्ण रखना ही आज का संदेश है.
Rajasthan Live News: जयपुर के विश्नु शर्मा के विचार में, जयपुर को आज का कुरुक्षेत्र कहा जा सकता है, लेकिन यह किसी भौगोलिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है. समस्याएं जीवन के हर क्षेत्र में हैं, इसलिए जीवन को ही कुरुक्षेत्र माना जा सकता है. यहाँ गतिविधियों को प्रभावित करने की जरूरत है. आज का युद्ध शस्त्र-अस्त्र से नहीं, बल्कि अपने आप से युद्ध करने का समय है. हमें अपनी शक्तियों के विभिन्न स्वरूपों को पहचानकर, एक देवी शक्ति के रूप में खड़े होकर, सभी राक्षसी प्रवृत्तियों को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए. रावण का पुतला जलाकर इतिश्री नहीं हो सकती, क्योंकि रावण हमारे सामने आसुरी शक्तियों के रूप में मौजूद हैं. हमें धर्म और श्रेष्ठ कार्य को सुरक्षित रखने के लिए, भारत की गौरवशाली परंपराओं को अक्षुण्ण रखना ही आज का संदेश है.
Rajasthan Live News: जोधपुर में न्यायिक जगत के लिए एक दुखद समाचार आया है, जहां जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी का निधन हो गया. कल देर शाम सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती होने के बाद रात 2:15 बजे इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार कागा मोक्ष धाम में किया जाएगा. आज दोपहर 12:15 बजे पोलो ग्राउंड से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी, जिसमें राजस्थान हाई कोर्ट के कई जज शामिल होंगे.
Rajasthan Live News: बाड़मेर के सैनिक दाऊ प्रजापत का निधन चंडीगढ़ के सेना अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया, जहां वे ड्यूटी के दौरान बीमार हुए थे. उनकी पार्थिव देह आज पैतृक गांव पहुंचेगी, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद सर्किल पर उनकी पार्थिव देह रखी जाएगी, जहां चौहटन विधायक आदूराम सहित बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने जमा होंगे. विधायक और स्थानीय लोग दाऊ प्रजापत को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं.
Rajasthan Live News: शाहपुरा, जयपुर ग्रामीण में एक दर्दनाक हादसा हुआ. देर शाम को एक स्कॉर्पियो लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार 5 लोग घायल हो गए. घायलों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की गई. शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अपने कंधों पर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर डिप्टी उमेश निठारवाल और एसएचओ रामलाल मीणा मौके पर पहुंचे. यह हादसा अमरसर घाटी में हुआ.
Rajasthan Live News: जयपुर के चौमूं में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव सर्विस रोड पर आरटीओ ऑफिस के सामने मिला, और चौमूं थानाध्यक्ष प्रदीप शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवती काली जींस और पीली टी-शर्ट पहने हुए थी। प्रारंभिक जांच में यह लगता है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और शव को वहां फेंक दिया गया। युवती के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। चौमूं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Rajasthan Live News: दशहरे के अवसर पर शक्ति की पूजा की जाएगी. आरएसएस की ओर से विभिन्न स्थानों पर पथ संचलन, शस्त्र पूजन और शारीरिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सेवा भारती का वार्षिकोत्सव दोपहर 12 बजे होगा, जिसमें भैयाजी जोशी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा, दुर्गा वाहिनी की महिला शक्ति का संचलन और शौर्य प्रदर्शन शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दशहरे के महत्व को प्रतिबिंबित करते हैं, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. दशहरा भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य एक ही है - भगवान राम की रावण पर विजय और देवी दुर्गा की महिषासुर पर विजय का जश्न मनाना.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.