Rajasthan Live News: बाड़मेर के उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री केके विश्नोई सोमवार को गुड़ामालानी का दौरा करेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिनमें गादेवी ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन समारोह, धन्यवाद सभा, और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ जन सुनवाई शामिल हैं. इसके अलावा, वे दोपहर में नई उंदरी में ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे और शाम ६ बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके अलावा पुलिस शहीद दिवस पर बाड़मेर के पुलिस लाइन में एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया जाएगा और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा. इस आयोजन में बाड़मेर के एसपी नरेन्द्र मीणा भी शामिल होंगे और शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को संबोधित करेंगे. यह आयोजन पुलिसकर्मियों की बहादुरी और बलिदान को सलाम करने का एक अवसर होगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog