#SriGanganagar राजस्थान और हरियाणा में 2 जनों को मौत के घाट उतारने की तौयारी, दिल्ली पुलिस ने शूटरों को किया गिरफ्तार@sgnrpolice #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/2s8URhonw0
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 26, 2024
Rajasthan Live News: दिवाली पर पटाखों को लेकर पर्यावरण विभाग के आदेश, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग ने आदेश जारी किए. केवल ग्रीन आतिशबाजी के उपयोग और चलाने की अनुमति होगी. अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों, न्यायालय के आसपास साइलेंस जोन होंगे. साइलेंस जोन में पटाखे नहीं चला सकेंगे. दिवाली पर रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे चला सकेंगे. क्रिसमस और नव वर्ष पर पटाखे रात्रि 11:55 से 12:30 बजे तक चला सकेंगे. स्कूल और कॉलेज में पटाखों को लेकर जागरूकता अभियान चलेगा. पुलिस थानों की आदेश पालना की जिम्मेदारी होगी.
#Jaipur शंकर बुटोलिया अध्यक्ष और गिर्राज सैन बने उपाध्यक्ष@RajGovOfficial @Dineshtiwaridau #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/BtB5xCe0pd
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 26, 2024
#Kota युवक के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल@KotaPolice #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/UNJRuYurMo
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 26, 2024
Rajasthan Live News: दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा 7 शूटर पकड़ने का मामला, सातों शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया. श्रीगंगानगर में सुनील पहलवान की हत्या करने का टारगेट था. सुनील पहलवान ने नेता अशोक चांडक पर गंभीर आरोप लगाए. सुनील पहलवान ने कहा- अशोक चांडक की बेटी लॉरेंस को राखी भेजती है. राघव चांडक के भी इस गैंग से संबंध बताएं. श्रीगंगानगर पुलिस पर भी सुनील पहलवान ने आरोप लगाया. कहा- पुलिस को सब पता होने के बावजूद भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. सुनील पहलवान को पिछले साल विदेशी नंबर से धमकी मिली थी. उधर अशोक चांडक का कहना है कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.
#Jodhpur : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विशेष विमान से पहुंचे जोधपुर
वायु सेना स्टेशन पर स्टेशन कमांडर ने की उपराष्ट्रपति की अगुवाई, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया स्वागत, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने किया स्वागत...@JitendraJdh #LatestNews… pic.twitter.com/zxt6uMimUt
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 26, 2024
#Breaking: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का घमासान, भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची#byelection2024 #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/Syvk781BdZ
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 26, 2024
#Jaipur झालाना लेपर्ड रिजर्व में शावकों की अठखेलियां @DcDmJaipur #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/UQbfE5ZQg4
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 26, 2024
Rajasthan Live News: BJP प्रत्याशी राजेंद्र भामू और एक सरपंच की बातचीत का ऑडियो वायरल
झुंझुनू में एक ऑडियो की जबरदस्त हो रही चर्चा, BJP प्रत्याशी राजेंद्र भामू और एक सरपंच की बातचीत का ऑडियो वायरल, गौशाला में दान के नाम पर पैसे देने का जिक्र राजेन्द्र भामू कह रहे हैं -मैंने गौशाला में नहीं वोट के लिए दिया था, पैसा राजेंद्र भामू सरपंच से वापस पैसे देने की कर रहे है, वीडियो विधानसभा चुनाव के दौरान का बताया जा रहा है, क्या राजेंद्र भामू को गौ सेवा से नहीं है कोई मतलब? क्या वाकई वोट लेने के लिए गाय के नाम पर बाँटे थे नोट? हालांकि इस वायरल ऑडियो की जी न्यूज़ राजस्थान नहीं करता, पुष्टि लेकिन अब भाजपा कार्यकर्ताओं में हैं चर्चा.
Rajasthan Live News: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत परेड का समापन
उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी खबर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत परेड का समापन, उदयपुर आईजी राजेश मीणा के आथित्य में हुआ समापन, पुलिस जवानों द्वारा किया गया परेड प्रदर्शन, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को किया गया सम्मानित, पी टी एस कमांडेंट नरपत सिंह व वह कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
Rajasthan Live News: विधानसभा उप चुनाव 2024 के लिए नामांकन हुए शुरू
विधानसभा उप चुनाव 2024.
कुल 21 उम्मीदवारों ने किए 24 नामांकन.
वही कांग्रेस प्रत्याशी लखपति तो भाजपा प्रत्याशी करोड़पति.
कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा की 8070236 रुपए की संपति.
पत्नी के पास 1.46 लाख रुपए की संपति.
बैरवा की 763527 चल ओर 7306709 अचल संपति.
भाजपा के जगमोहन मीणा की 29391204 रुपए की संपति.
वही पत्नी के पास 1.58 करोड़ की संपति.
मीणा की 5075364 चल ओर 24315840 रुपए की अचल संपति.
दोनो ने नामांकन में दर्शाई संपति.
Rajasthan Live News: जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का दीक्षांत परेड समारोह आज चंदन सिंह चंदेल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में नव आरक्षक (प्रशिक्षु) बैच संख्या 255, 256, 257 और पीटीएस 2 के प्रशिक्षुओं को दीक्षांत किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे और जल्द ही वहां पहुंचेंगे.
Rajasthan Live News: जयपुर में प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की गई है। 7 आईएएस और 3 आरएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह फेरबदल 10 आईएएस अधिकारियों के चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण किया गया है. डॉ. समित शर्मा को पशुपालन, कौशल, रोजगार और उद्यमिता सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि वी. सरवन के विज्ञान प्रौद्योगिकी सचिव पद का प्रभार अर्चना सिंह को सौंपा गया है। इसके अलावा, विश्राम मीणा के वाटरशेड डेवलपमेंट विशिष्ट सचिव पद का प्रभार सलोनी खेमका को और विश्व मोहन शर्मा के मिड डे मील आयुक्त पद का प्रभार भी अन्य अधिकारी को सौंपा गया है।
Rajasthan Live News: मंडावा, झुंझुनूं में राज्य स्तरीय दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है। मंडावा चेस क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। नगर पालिका चौक स्थित महाजन पंचायत भवन में सुबह साढ़े 8 बजे शुभारंभ होगा। क्लब के अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत और ललित सोनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता राज्य के श्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान करेगी। प्रतियोगिता के परिणाम दो दिन के बाद घोषित किए जाएंगे।
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.