Rajasthan Live News, 27 October 2024: भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल आज जयपुर पहुंचेंगे. वह शाम 4:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां वह प्रदेश में चल रहे उपचुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. अग्रवाल की यात्रा का मुख्य उद्देश्य पार्टी की उपचुनाव की रणनीति को मजबूत करना है. जयपुर हैरिटेज निगम में आज महापौर का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में सफाई कर्मचारियों का भी सम्मान किया जाएगा. हैरिटेज निगम पार्षद नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर 5 हजार कचरा पत्रों का उद्घाटन किया जाएगा. यह आयोजन रविवार सुबह 10 बजे जवाहर नगर पार्षद कार्यालय पर होगा.