Rajasthan News: संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल बाल-बाल बचे,
जयपुर से जोधपुर आते समय सड़क दुर्घटना से बाल-बाल बचे मंत्री पटेल
कापरडा के पास बुर्जुग महिला को बचाने के लिए अचानक कार रोकने पर हुई घटना,
चालक ने संयम रखते हुए किया नियंत्रण,
मंत्री पटेल ने सोशल मीडिया साझा की जानकारी
#Bundi #हिंडौली घर पर खड़ी कार का कटा टोल टैक्स @BundiPolice #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/ujIU65pOw0
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 3, 2024
#Breaking: 'कांग्रेस ने घोषणा पत्र कभी पूरा नहीं किया': CM भजनलाल@BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @INCIndia #HaryanaElelction #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/6Ce3GSmm7R
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 3, 2024
दिल्ली
फोन टैपिंग प्रकरण में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के तत्कालीन osd लोकेश शर्मा से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ.
पिछले सप्ताह 25 सितंबर को हुई पूछताछ के बाद आज फिर से पूछताछ.
शाम 5 बजे लोकेश शर्मा से पूछताछ करेगी क्राइम ब्रांच.
पिछली पूछताछ में नए सिरे से बयान रिकॉर्ड करवाकर अशोक गहलोत पर लगाए थे संगीन आरोप.
आज की पूछताछ में लोकेश शर्मा उपलब्ध करवाएंगे सभी सबूत.
फोन टैपिंग प्रकरण से जुड़े सारे सबूत लेकर पहुंचे है शर्मा.
zee media से बातचीत में शर्मा ने कहा- अशोक गहलोत के इशारे पर हुआ है पूरा घटनाक्रम.
आज की पूछताछ काफ़ी अहम साबित होगी क्योंकि आज क्राइम ब्रांच को सारे सबूत प्रस्तुत करवा रहा हूं.
इस प्रकरण में अशोक गहलोत से होनी चाहिए पूछताछ.
फोन टैपिंग के सूत्रधार अशोक गहलोत पर जल्द कसेगा शिकंजा.
मेरे से पूछताछ पूर्ण हो चुकी है अब अगली कड़ी के जांच के लिए अन्य लोगों को बुलाना चाहिए जिससे जांच आगे बढ़े.
#Banswara: नवरात्रि का त्योहार आज से शुरू, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में हुई मंगला आरती#navratrispecial #Navratri2024 #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/mCssAOGbaa
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 3, 2024
#Jaipur सैकड़ों शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार
शिक्षक भर्ती 2022 का मामला, परिणाम रिवाइज होने की आशंका से मंडराया खतरा, 2023 में आयोजित हुई लेवल- 2 भर्ती के शिक्षकों पर लटकी तलवार, कर्मचारी चयन बोर्ड अब करेगा परिणाम रिवाइज...@RajGovOfficial @rajeduofficial @Dineshtiwaridau… pic.twitter.com/nnprvdOMUm
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 3, 2024
Rajasthan Live News: रोडवेज प्रशासन ने जयपुर में 510 नई बसों की खरीद की है, जिससे रोडवेज का मुनाफा बढ़ रहा है. नई बसों के संचालन से न केवल आय में वृद्धि हुई है, बल्कि डीजल की औसत भी सुधरी है. अब रोडवेज प्रशासन लाभप्रद मार्गों पर नई बसों का संचालन करेगा. इसके साथ ही, पुरानी बसों के संचालन की तुलना नई बसों से की जाएगी, ताकि उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जा सके. पूर्व में प्राप्त आय और डीजल औसत के साथ तुलना करके नई बसों के प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाएगा. सभी नई बसों की प्राप्ति के बाद उनका संचालन बढ़ाया जाएगा.
Rajasthan Live News: सरमथुरा, धौलपुर में जी राजस्थान न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. आयुर्वेदिक अस्पताल के जर्जर भवन में संचालन की खबर के बाद डिप्टी डायरेक्टर डॉ भरत सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को 5 दिन में नकारात्मक भवन रिपोर्ट और अनुमान भिजवाने के निर्देश दिए हैं. इससे जल्द ही सरमथुरा आयुर्वेदिक चिकित्सालय को नया भवन मिलने की उम्मीद है. यह कार्रवाई जी राजस्थान द्वारा दो दिन पूर्व आयुर्वेदिक अस्पताल भवन के जर्जर होने के मामले को प्रमुखता से उठाने के बाद हुई है [नहीं 1-7 से कोई संदर्भ नहीं मिला.
Rajasthan Live News: राजस्व मंडल ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले
राजस्व मंडल ने 341 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इसमें 280 तहसीलदारों को इधर से उधर किया गया है, जबकि 61 नायब तहसीलदारों को भी नए स्थानों पर तैनात किया गया है. जयपुर में तहसीलदार तहसील, आमेर और सांगानेर में बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, जालसू, रामपुरा डाबड़ी, बस्सी, चाकसू, फागी, चौमूं, मौजमाबाद, दूदू, तूँगा, माधोराजपुरा, आंधी, जमवारामगढ़ और शाहपुरा में भी तहसीलदारों की बदली की गई है. सौरभ गुर्जर को आमेर तहसीलदार, मानवेन्द्र जायसवाल को जयपुर तहसीलदार और नितिशकान्त को सांगानेर तहसीलदार नियुक्त किया गया है. यह बदलाव राजस्व विभाग में प्रशासनिक सुधार के लिए किए गए हैं.
Rajasthan Live News: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को शुभकामनाएँ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएँ दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. वह एक मेहनती नेता हैं जो पर्यटन क्षेत्र को जीवंत बनाने और हमारी संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के लिए अनेक प्रयास कर रहे हैं. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ."
Birthday wishes to Union Minister Shri Gajendra Singh Shekhawat Ji. A hardworking leader, he is making numerous efforts to make our tourism sector more vibrant and make our culture more popular among the people. Praying for his long and healthy life. @gssjodhpur
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2024
Rajasthan Live News:
धौलपुर जिले के गली-मोहल्लों में मातारानी के पंडाल सज गए हैं, जिनमें जगह-जगह माता की मूर्तियों की स्थापना के साथ ही घट स्थापना से शहर भक्ति मय हो गया है. शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ श्रद्धालुओं ने माता के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की.
बीहड़ स्थित रेहनावाली माता मंदिर, कालीमाई मंदिर, संतोषीमाता मंदिर, झोरवाली माता मंदिर, विलोनी माता मंदिर, बाड़ी केलादेवी माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. श्रद्धालु पूजा-अर्चना और दर्शन करने के लिए इन मंदिरों में पहुंच रहे हैं. नवरात्रि के दौरान शहर में भक्ति का माहौल है और माता के भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
Rajasthan Live News: शहर के न्यू कॉलोनी में दिनदहाड़े एक कोचिंग छात्र की साइकिल चोरी हो गई. पीड़ित छात्र महिला कांस्टेबल का बेटा है. घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में परिवाद दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज में चोर की गतिविधियां कैद हुईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कोतवाली थाना पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है और चोर की पहचान करने के प्रयास कर रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई सूचना हो तो वे तुरंत संपर्क करें.
Rajasthan Live News: जयपुर RMS में भ्रष्टाचार का मामला
जयपुर RMS में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां निलंबित रजिस्ट्रार राजेश शर्मा पर घूस लेने का आरोप है. एसीबी ने उन्हें एक महीने से रडार पर रखा था और ट्रेप करने की तैयारी कर रखी थी. अधिकारियों के अनुसार, डॉ. शर्मा ने अपने ऑफिस के बाहर घूस नहीं लेने-देने का बैनर लगाया था, लेकिन अंदर फर्जीवाड़ा चलता था. वे सीधे पैसों की डिमांड नहीं करते थे, बल्कि अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर लिखवाकर दलालों के माध्यम से पैसे मंगवाते थे. एसीबी की जांच में यह अनूठा तरीका सामने आया है.
Rajasthan Live News: फोन टेपिंग मामले में फिर ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस ने किया तलब
राजस्थान के बहुचर्चित फोन टेपिंग प्रकरण में एक नया मोड़ आया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तत्कालीन ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले, 25 सितंबर को क्राइम ब्रांच ने लगभग 5 घंटे तक लोकेश शर्मा से पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब 3 अक्टूबर को फिर से दिल्ली पुलिस ने लोकेश शर्मा को तलब किया है, जिससे इस मामले में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.