बूंदीः चाकूबाजी की घटना को लेकर तालेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई. मामले में फरार तीन आरोपियों राजा पठान, रामसिह व साहिल को किया गिरफ्तार. जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा के निर्देश पर तालेड़ा थाना पुलिस टीम ने की शानदार कार्रवाई. तालेड़ा थाना के रेलवे स्टेशन किराने की दुकान पर कार्य करने वाले युवक को मारे थे चाकू.
बांसवाड़ा: 10 वीं की छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला. घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटका मिला शव. सल्लोपाट थाना क्षेत्र के लंकाई गांव का मामला. शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. सल्लोपाट थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर. पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा. परिजनों ने हत्या की जताई आशंका. 25 सितंबर से लापता थी छात्रा.
जोधपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर डाउन मामला. मुंबई जाने वाली फ्लाइट पिछले 2 घंटे से खड़ी है जोधपुर एयरपोर्ट. यात्रियों के बनाए जा रहे है मैन्युअल बोर्डिंग पास. सर्वर डाउन होने से यात्रियों की लगी लम्बी कतारें. इंडिगो अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट ने विलम्ब से भरी उड़ान. तकरीबन 3 घंटे देरी से भरी उड़ान. यात्री हो रहे हैं परेशान.
बूंदीः नैनवा BND 4 सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की अनदेखी. ग्रामीणों व बच्चों के कीचड़ से निकलने की यह कैसी मजबूरी. प्रशासन व जनप्रतिनिधि से लगा चुके ग्रामीण गुहारं फिर भी नहीं हुआ समस्या का समाधान. एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है गांव में. भजनेरी पंचायत के चीता की झोपड़ियां का है मामला.
जोधपुर: केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे जोधपुर. सड़क मार्ग से मेड़ता से पहुंचे हैं जोधपुर. निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात. जोधपुर की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से भी करेंगे चर्चा.
Rajasthan Live News: जोधपुर एयरपोर्ट पर सर्वर हुआ डाउन
जोधपुर एयरपोर्ट पर सर्वर हुआ डाउन, यात्रियों को हो रही है परेशानी , अब एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास मैन्युअल रूप से बनाकर दिए जा रहे हैं , यात्रियों की लगी है लंबी कतार, सर्वर डाउन होने की वजह से हो रही है परेशानी.
Rajasthan Live News: खान विभाग की विजिलेंस टीम की कार्रवाई
खान विभाग की विजिलेंस टीम की कार्रवाई. अवैध बजरी परिवहन करते 2 डंपर, एक ट्रेलर जब्त. जयपुर एसएमई विजिलेंस प्रताप मीणा के निर्देशन में कार्रवाई. बजरी का अवैध परिवहन करते 2 डंपर कानोता में पकड़े. दोनों को जब्त कर कानोता थाने के बगराना चौकी को सौंपा. जब्त ट्रेलर को मुहाना थाने को सुपुर्द किया गया. प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने खान विभाग को दिए हैं निर्देश. फील्ड में अवैध खनन गतिविधियों को सख्ती से रोकने के निर्देश.
Rajasthan Live News: आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गरबा महोत्सव में लेंगी भाग
जयपुर, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विस क्षेत्र में कार्यक्रम, आज शाम 5.30 बजे विस क्षेत्र के भूमि पूजन कार्यक्रम नाड़ी का फाटक पर वर्षा जल-संरक्षण ट्यूबवेल के लिए भूमि पूजन, शाम 7 बजे विद्याधर नगर स्टेडियम में गरबा महोत्सव, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गरबा महोत्सव में भाग लेंगी.
Rajasthan Live News: भरतपुर में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कल होगा स्वागत
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कल पहुंचेंगे भरतपुर, रेलवे स्टेशन भरतपुर पर 11 बजे किया जाएगा स्वागत, गोल्डन टेम्पल ट्रेन से बिरला कल जा रहे हैं मथुरा, भाजपा के युवा नेता यश अग्रवाल के नेतत्व में किया जावेगा स्वागत,बड़ी संख्या में भाजपाई रहेंगे मौजूद.
Rajasthan Live News: सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर जयपुर पहुंचे और एसएमएस अस्पताल में रूटीन जांच करवाने के लिए पहुंचे. वह अस्पताल के 10 नंबर कमरे में सोनोग्राफी करवा रहे हैं. इस दौरान, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद हैं. यह पहली बार नहीं है जब राज्यपाल ओम माथुर ने एसएमएस अस्पताल में रूटीन जांच करवाई है, इससे पहले भी जयपुर प्रवास के दौरान उन्होंने अस्पताल में जांच करवाई थी.
Rajasthan Live News: बूंदी जिले में नमाना अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को मौके पर बुलाया गया। सीएमएचओ ने आश्वासन दिया कि अस्पताल की व्यवस्थाएं 5 दिन में सुधर जाएंगी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि 5 दिन में व्यवस्थाएं नहीं सुधरती हैं, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे। इस प्रदर्शन की रिपोर्ट जिला रिपोर्टर कमलेश शर्मा ने दी है, जो नमाना से रिपोर्टिंग कर रहे थे.
Rajasthan Live News:
दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के भांवता गांव में एक दर्दनाक घटना घटी. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक का शव घर में पड़ा मिला. मृतक युवक अकेला ही रहता था, जबकि उसके दो छोटे भाई बाहर रहते हैं. मृतक की पहचान राजेश राज बलाई के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पड़ताल जारी है.
Rajasthan Live News:
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज सड़क मार्ग से खाटूश्यामजी पहुंचेंगे और सुबह 11:10 बजे मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे. इसके बाद, वे वृन्दावन-धाम धर्मशाला में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे और दोपहर 1 बजे खाटूश्यामजी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. राज्यपाल का कार्यक्रम निर्धारित है और उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Rajasthan Live News:
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.