Rajasthan live News, 6 October 2024: आज का का दिन बेहद खास है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम 7 बजे वर्चुअली भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान सदस्यता अभियान की समीक्षा और उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. साथ ही, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर मुख्यमंत्री आवास पर सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम सुबह 9 से 11 बजे के बीच जयपुर में विराजमान जैन साधु संतों के सानिध्य में होगा. यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री आवास पर ऐसा अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो शांति और सद्भावना को बढ़ावा देगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog