Rajasthan Live News: जयपुर में प्राइवेट तौर पर पुलिस सुरक्षा लेना अब महंगा हो गया है. राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय से पुलिस सुरक्षा की दरें मांगी हैं और सरकार के स्तर पर दरों में संशोधन को लेकर मंथन किया जा रहा है. जयपुर से लखनऊ के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7319 शुरू हो गई है. यह फ्लाइट हर दिन जयपुर से सुबह 5:30 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी. इससे पहले 15 दिसंबर को सर्दियों में लखनऊ में सुबह कोहरे के कारण फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन अब फिर से लखनऊ के लिए फ्लाइट सुचारू रूप से चल रही है. इसके अलावा, दोपहर के समय लखनऊ के लिए एक और फ्लाइट पहले से ही संचालित हो रही है.
Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा ने की पूजा-अर्चना. चित्तौड़ के मातृकुण्डिया में शिव मन्दिर में की पूजा अर्चना. मुख्यमन्त्री ने भोले का जलाभिषेक भी किया. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, मन्त्री गौतम दक. विधायक शत्रुघ्न गौतम, श्रीचन्द कृपलानी. सुरेश धाकड़, उदयलाल डांगी ने की हैलिपेड पर सीएम की अगवानी.
Rajasthan Live News: डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा रहे फागी दूदू के दौरे पर. विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की. डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा पहुँचे निमेडा. निमेडा निवासी सिपाही किशनलाल की सडक हादसे में हो गया था निधन. डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद शोक सभा में पहुँचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. शोकाकुल परिवारजनों का ढांढस बंधाया.
Rajasthan Live News: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल को फोन कॉल पर धमकी, धमकी देने वाली महिला बदमाश ने अपने आपको बताया अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन, फोन कॉल कर दी जान से मारने की धमकी, कॉल पर पूर्व जिलाध्यक्ष बंसल ने दिया कथित महिला बदमाश को करारा जबाव, इसके बाद महिला बदमाश ने कट कर दिया फोन, पूर्व जिलाध्यक्ष ने घटना को लेकर पुलिस में दी लिखित शिकायत, शिकायत पर पुलिस के आला अधिकारी जुटे जांच में, बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत के पति है ऋषि बंसल, इससे राजनैतिक गलियारों में भी घटना की चर्चा.
Rajasthan Live News: एसआई भर्ती पेपर लीक से जुड़ा मामला हाइकोर्ट में चल रही मामले पर सुनवाई जस्टिस समीर जैन की अदालत में चल रही सुनवाई ASG राजदीपक रस्तोगी ने स्वयं के न्यायमित्र रहने पर जताई असमर्थता ED का वकील होने के नाते जताई असमर्थता मामले में ED ने भी दर्ज किया है मामला अदालत ने याचिकाकर्ता को भी कहा भर्ती में असफल होने के बाद याचिका की है पेश अदालत ने मामले में अधिकारियों के बीच चली नोटशीट मंगाने की जताई मंशा
Rajasthan Live News: बौंली नपा के नए वार्डों का गठन व परिसीमांकन नियमों के विरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए भाजपाइयो ने सौंपा ज्ञापन, वर्ग विशेष को अधिक प्रतिनिधित्व देने का दिया हवाला, वार्डों का परिसीमांकन भौगोलिक रूप से दिशाहीन व मनमाने तरीके से करने का लगाया आरोप, नपा के सभी 25 वार्डों का गठन व परिसीमांकन दोबारा किए जाने की रखी मांग, भाजपा नेता राजेश गोयल,ओम प्रकाश डंगोरिया सहित कई लोगो ने SDM को दिया ज्ञापन.
Rajasthan Live News: नगर निगम के वार्डों के विस्तार से जुड़ा मामला, शहर से सटी ग्राम पंचायतो किया था नगर निगम में शामिल, निगम में आने के बाद ग्रामीणों में है असमंजस की स्थिति, पूर्व विधायक सज्जन कटारा,वरिष्ट नेता विवेक कटारा के साथ पार्टी पदाधिकारी ने जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन ग्राम पंचायत के निगम में शामिल होने की प्रक्रिया पर उठाए सवाल, बोले नियमों के तहत किया जाए ग्राम पंचायत को शामिल, नए वार्ड में जनसंख्या एवं मतदाता की संख्या 7000 से रखी जाए कम.
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहुंचे डबोक एयरपोर्ट निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी हैं साथ में हेलीकॉप्टर से मातृकुंडिया के लिए हुए रवाना, विधायक ताराचंद जैन, फूल सिंह मीणा, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपपोत, जिला कलक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल, पुष्कर तेली, गजपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य ने किया स्वागत.
Rajasthan Live News: मातृकुंडिया में CM भजनलाल शर्मा के पहुंचने का इंतजार, जाट समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे CM भजनलाल, नवनिर्मित पशुपतिनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लेंगें भाग, जलदाय मंत्री कन्हैयाल चौधरी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़, BJP जिला अध्यक्ष मिठूलाल जाट सहित जाट समाज के वरिष्ठगण सहित तमाम नेतागण मौजूद.
Rajasthan Live News: अवैध देशी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार. केकड़ी सदर पुलिस ने 48 अवैध शराब के पव्वो के साथ लीलाराम गुर्जर को किया गिरफ्तार. निमोद कादेड़ा रोड पर पुलिस ने की कार्रवाई केकड़ी सदर थाना प्रभारी नाहरसिंह ने गस्त के दौरान की कार्रवाई.
Rajasthan Live News: एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में हुई बड़ी कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक दर्जन बाइक सहित चोर गिरोह के दो शातिर किये गिरफ्तार. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई.
Rajasthan Live News: कॉंग्रेस केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की जयंती आज विभिन्न सेवा कार्यों के साथ कॉंग्रेस सेवादल ओर ब्लॉक कांग्रेस ने मनाई जयंती कांग्रेस प्रत्याशी पारस जैन, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष विक्रम सोनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में लिया भाग उदयपुर रोड स्थित ब्रह्मधाम में वृद्ध जनों को भोजन करवा कर कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजेश पायलट की तस्वीर पर माला चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन वक्ताओं ने स्वर्गीय राजेश पायलट की जीवनी पर प्रकाश डाला.
Rajasthan Live News: ज़ी राजस्थान न्यूज की खबर का बड़ा असर, बगरू विधानसभा के रातल्या गांव की पेयजल समस्या को उठाया था प्रमुखता से, पेयजल किल्लत की खबर प्रसारित होने के बाद टूटी प्रशासन को नींद, ग्राम पंचायत ने जमा करवाया बिजली का बिल, विद्युत कनेक्शन फिर से जोड़ा गया, घर घर नलों में शुरू हुई पेयजल की आपूर्ति, ग्रामीणों ने जताया ज़ी राजस्थान न्यूज का आभार.
Rajasthan Live News: दौसा जिला अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक पर हमला. प्रकरण घटना को लेकर नर्सिंग कर्मियों में काली आक्रोश पट्टी बांधकर किया दो घंटे कार्य बहिष्कार. मेडिकल एक्ट में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, वही पुलिस ने घटना के तीन आरोपी किए गिरफ्तार नर्सिंग कर्मी कार्यवाही को लेकर एसपी को भी देंगे ज्ञापन अस्पताल से छुट्टी के बाद जाते समय कल हुआ था हमला, जहां आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से की थी मारपीट फिलहाल नर्सिंग अधीक्षक धर्मीलाल मीणा का चल रहा उपचार.
Rajasthan Live News: विद्युत कर्मियों सर्तकता से टली बड़ी दुर्घटना, विद्युत पोल में करंट की सूचना पर तुरंत प्रभाव से मौके पर टीम, कनिष्ठ अभियंता लोकेश कुमार ने दिखाई सतर्कता, कुछ ही देर में विद्युत लाइन को सही कर विद्युत आपूर्ति को किया बाहल, रायसिंहनगर के वार्ड नंबर 23 का है मामला.
Rajasthan Live News: जयपुर सप्त शक्ति कमान के नए सीएसडी का आज होगा उद्घाटन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह करेंगे सीएसडी का उद्घाटन सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा उद्घाटन कार्यक्रम कार्यक्रम में सेना के अधिकारी और पूर्व सैन्य अधिकारी रहेंगे शामिल नए CSD का पूर्व सैनिकों और सैन्य अधिकारियों को मिलेगा लाभ
Rajasthan Live News: जयपुर: बच्चों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे PM मोदी. 11 बजे होगा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित. प्रदेश के बच्चे भी जुड़ेंगे कार्यक्रम में. निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी अधिकारियों को दिए निर्देश. परीक्षा पर चर्चा सभी बच्चों को लाइव दिखाने के दिए निर्देश.
Rajasthan Live News: बीकानेर के लूणकरणसर से खबर आज लूणकरणसर क्षेत्र के किसान भरेंगे हुंकार, सिंचाई पानी और निर्बाध बिजली की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन, रबी की फसल के पकाव तक चार बारी पानी की है मांग, कृषि कुंओ पर 6 घंटे निर्बाध बिजली को लेकर विरोध, कांग्रेस, आरएलपी, सीपीएम के साथ अन्य नेतागण करेंगे अगुवाई, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले करेंगे प्रदर्शन, उपखंड कार्यालय के आगे लगाया जाएगा धरना.
Rajasthan Live News: जयपुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जाएंगे पाली राठौड जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 10:30 बजे रवाना होंगे दोपहर 12:45 बजे सारण, मारवाड़ जंक्शन पहुंचेंगे राठौड सारण में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे मदन राठौड़ इसके बाद बाला की ढाणी पाली में को आशापुरा गौरी भाखरी मंदिर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे दोपहर 2 बजे वाला से नई दिल्ली जाने का कार्यक्रम है प्रस्तावित
Rajasthan Live News: लखनऊ के लिए फ्लाइट हुई शुरू. इंडिगो की फ्लाइट 6E-7319 हुई शुरू. जयपुर से सुबह 5:30 बजे लखनऊ जाती है फ्लाइट. 15 दिसंबर को बंद हो गया था फ्लाइट का संचालन. सर्दियों में लखनऊ में सुबह कोहरे के चलते बंद किया गया था संचालन. लेकिन अब फिर से लखनऊ के लिए सुचारू हुई फ्लाइट. दोपहर के समय लखनऊ के लिए एक फ्लाइट पहले से है संचालित.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.