Rajasthan Live News: आज नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे नीले घोड़े वाले श्याम सरकार, पास से कर लें दर्शन
Rajasthan Live News: "आज खाटूश्यामजी में एकादशी पर मुख्य मेला है! श्रद्धालुओं का रैला बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए उमड़ पड़ा है! नीले घोड़े वाले श्याम सरकार आज नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे!
Rajasthan Live News: जयपुर के जेईसीसी में आईफा अवार्ड समारोह की शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की. समारोह के दूसरे दिन, करीना कपूर ने अपने रेट्रो लुक में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा आज जयपुर विधानसभा में आज उद्योग, वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह जवाब देंगे और इसके बाद अनुदान मांगों को पारित किया जाएगा. यदि आप इस विषय पर अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं.
10 March 2025
10 March 2025 17:24 PM
Rajasthan Live News: अजमेर के सावर में नापाखेड़ा बनास नदी में नाव पलटने से पांच युवक डूबे. दो युवकों ने तैरकर जान बचाई. वहीं तीन युवक लापता हैं. बनास नदी में नाव से नहाने जाने के दौरान हादसा हुआ. सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बनास नदी के किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा है. सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव भी मौके पर पहुंचे. अजमेर रेस्क्यू टीम को भी सूचना दी.
10 March 2025 17:20 PM
Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा खाटू श्यामजी मंदिर पहुंचे. मंदिर में अध्यक्ष प्रथ्वी सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह, मंत्री मानवेंद्र सिंह ने स्वागत किया. कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भुवन भूषण यादव, मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामौर भी साथ हैं. सीएम भजनलाल मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.
10 March 2025 08:27 AM
Rajasthan Live News: जयपुर प्रदेश में मौसम का हाल राज्य में होली पर बारिश की संभावना 13 मार्च को हल्क प्रभाव का पश्चिमी होगा एक्टिव इसके चलते 13 और 14 मार्च की संभावना बीकानेर, गंगानगर, हनुमागढ़ और चूरु में हो सकती है बारिश वहीं रविवार को बाड़मेर में तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पास पहुंचा चूरू, नागौर, दौसा समेत अन्य कुछ शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा बढ़ती गर्मी से पश्चिमी राजस्थान में कूलर-पंखे चलने शुरू हुए
10 March 2025 08:26 AM
Rajasthan Live News: ब्यावर -श्री बांके बिहारी मंदिर में रंग भरी एकादशी महोत्सव आज, दोपहर 3:30 बजे मंदिर परिसर में महोत्सव के तहत फाग भजन का आयोजन हरीनाम संकीर्तन मण्डल के प्रमुख विजय तँवर,डा दुर्गेश माली, वीणा सोनी, गणेश गोपाल सहित अन्य भजन कलाकार श्री ठाकुर जी के दरबार में फाग भजनों की देंगे प्रस्तुति फाग भजनों के साथ श्रद्धालु ठाकुर जी संग फूलों से खेलेंगे होली पंडित जितेंद्र दाधीच ठाकुर जी के गर्भगृह का करेंगे भव्य श्रृंगार मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष माणक डाणी ने दी कार्यक्रम की जानकारी
10 March 2025 08:25 AM
Rajasthan Live News: जयपुर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बदलेगा परीक्षा पैटर्न! CBSE के पैटर्न का राजस्थान बोर्ड कराएगा स्टडी स्टडी के बाद राजस्थान बोर्ड भी परीक्षा पैटर्न में कर सकती है बदलाव CBSE के पैटर्न के आधार पर 10वीं बोर्ड परीक्षा में हो सकता बदलाव राजस्थान बोर्ड भी साल में दो बार हो सकता है 10वीं की परीक्षाएं
10 March 2025 08:24 AM
Rajasthan Live News: जयपुर राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सांगानेर थाने के कांस्टेबल भागाराम द्वारा 3 माह की गर्भवती महिला से दुष्कर्म करने का मामला FIR दर्ज कर कांस्टेबल को सस्पेंड करने के बाद अब आरोपी भागाराम को पुलिस ने किया गिरफ्तार मारपीट के मामले में बयान दर्ज करने के बहाने पीड़िता और उसके 3 साल के बेटे को होटल में ले जा 3 साल के बेटे के सामने ही भागाराम ने पीड़िता से किया दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से करवाया गया मेडिकल वहीं पीड़िता के बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष किए गए दर्ज एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा कर रहे मामले की जांच
10 March 2025 07:54 AM
Rajasthan Live News: जयपुर सदन में आज रखे जाएंगे वार्षिक प्रतिवेदन। मंत्री जोराराम कुमावत रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर का प्रतिवेदन। वर्ष 2010 से वर्ष 2025 के वार्षिक प्रतिवेदन। जयपुर सदन में लगाई जाएगी याचिकाए। विधायक कैलाश वर्मा लगाएंगे याचिका। बगरू के गांव अजयराजपुरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत किए जाने के संबंध में । सदन में लगाई जाएगी याचिकाए। विधायक ललित मीणा लगाएंगे एक याचिका। किशनगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंवरगढ़ को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किए जाने के संबंध में सदन में लगाई जाएगी याचिकाए। विधायक डॉ शिखा मील बराला लगाएंगी एक याचिका। चौमू में भू प्रबंधन विभाग द्वारा किए जा रहे डिजिटल सर्वे से उत्पन्न समस्याओं केसमाधान के संबंध में। सदन में लगाई जाएगी याचिकाए। विधायक अनीता जाटव लगाएंगी एक याचिका। हिंडौन सिटी केखारी नाले की सफाई और तकनीकी खामियां दूर करने के संबंध में।
10 March 2025 06:40 AM
Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी में एकादशी के अवसर पर मुख्य मेले का आयोजन किया गया है. इस मौके पर श्याम के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. लक्खी मेले के सबसे बड़े दिन पर श्रद्धालुओं का रैला बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंच रहा है. भक्त रात से ही मुख्य मेले में शामिल होने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं. श्याम नगरी में 24 घंटे बाबा श्याम की जय-जयकार हो रही है, और हर रास्ते पर बाबा के दीवाने दिखाई दे रहे हैं. नीले घोड़े वाले श्याम सरकार आज नगर भ्रमण के लिए रथ पर सवार होकर निकलेंगे और अपने भक्तों को दर्शन देंगे.
10 March 2025 06:39 AM
Rajasthan Live News: जयपुर विधानसभा में आज उद्योग, वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह जवाब देंगे और इसके बाद अनुदान मांगों को पारित किया जाएगा. यदि आप इस विषय पर अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं.
10 March 2025 06:38 AM
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताने के लिए गौशालाओं से जुड़े प्रतिनिधि मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11:00 बजे एक आभार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन इस बार के बजट में सरकार द्वारा गौशालाओं के अनुदान में वृद्धि की घोषणा के मद्देनज़र किया गया है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.