Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी में श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का आज समापन होगा. वहीं द्वादशी पर सूरजगढ़ का निशान बाबा के मंदिर में चढ़ाने की परंपरा को निभाया जाएगा. दूसरी तरफ सदन में अनुदान की मांगों पर होगा विचार और मतदान. सहकारिता और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मांगों को चर्चा के बाद परित किया जाएगा.
Rajasthan Live News: पूरे प्रदेश में एसीबी की दर्जनभर टीमों द्वारा किया जा रहा सर्च
जयपुर, एसीबी मुख्यालय से बड़ी खबर, एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस, JDA जयपुर में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा सहित, अन्य लोगों के ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी, पूरे प्रदेश में एसीबी की दर्जनभर टीमों द्वारा किया जा रहा सर्च, सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी को डेवलप करने के बाद की जा रही कार्रवाई, संदिग्ध अधिकारी द्वारा आय से 253 प्रतिशत अधिक, अवैध परिसंपत्तियां अर्जित करना हुआ उजागर, गोपालपुरा मोड, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रताप नगर और रिंग रोड के आसपास 25 से अधिक कॉलोनी में, 50 से अधिक परिसंपत्तियों को खरीदने और निर्माण में करोड़ों रुपए व्यय करने के मिले साक्ष्य, संदिग्ध अधिकारी द्वारा JDA में पदस्थापन के दौरान भ्रष्टाचार करते हुए, गृह निर्माण समितियां और बिल्डरों को लाभ पहुंचा कर काफी कम दरों पर अर्जित किए गए भूखंड, संदिग्ध अधिकारी और परिवारजनों के कुल 7 बैंक खातों में मिले 30 लाख रुपए, पुत्रियों की शिक्षा पर 50 लाख रुपए खर्च करना हुआ उजागर, म्युचुअल फंड में करीब 90 लाख रुपए के निवेश के मिले दस्तावेज, दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर खर्च किए 25 लाख रुपए, जयपुर में संदिग्ध अधिकारी के गोपालपुरा मोड़ स्थित मकान, वहीं जेडीए कार्यालय और विभिन्न जोन कार्यालयों में चल रही कार्रवाई, जयपुर में 7 से अधिक ठिकानों पर चल रही कार्रवाई, DG एसीबी डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में चल रही कार्रवाई, ASP ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में टीम कर रही कार्रवाई.
Rajasthan Live News: अविनाश शर्मा के ठिकानों पर ACB सर्च का मामला
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर ACB सर्च का मामला, संदिग्ध अधिकारी के गोपालपुरा मोड़ स्थित मकान पर लाई गई नोट गिनने की मशीन, संदिग्ध अधिकारी के साले डॉ.के.सी.शर्मा पूर्व CMHO जयपुर के मालवीय नगर निवास पर भी सर्च जारी, जयपुर में 7 ठिकानों पर लगातार जारी है सर्च, संदिग्ध अधिकारी के रेस्टोरेंट श्री रघुराम ढाबा सहित कई बिल्डर्स के कार्यालयों पर भी चल रहा सर्च.
Rajasthan Live News:आयकर अन्वेषण शाखा की छापेमारी देर रात हुई खत्म
आयकर अन्वेषण शाखा की छापेमारी देर रात हुई खत्म, जयपुर, लालसोट और बहरोड़ ठिकानों पर चौथे दिन सर्च पूरी हुई, 26 ठिकानों पर 9 बैंक लॉकर्स से 4.72 करोड़ रु. जब्त, लॉकरों में 6.52 करोड़ रु. के जेवरात, 25 लाख की विदेशी मुद्रा बरामद किए, कुल 10 करोड़ 6 लाख कैश, 35.68 लाख रु. की विदेशी मुद्रा जब्त, लॉकर्स से 17 करोड़ 20 लाख रु. की ज्वैलरी मिली, कंपनी के एक कर्मचारी ने अघोषित नकदी होने की बात स्वीकारी, रिएल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के बेचान में बड़ी तादाद में कैश लेना स्वीकारा, पैन ड्राइव, हार्ड-डिस्क व अन्य डिवाइस में मौजूद डेटा की विभाग ने की क्लोनिंग, डेटा में 10 करोड़ रु. के कैश लेन-देने के दस्तावेज मिले, कंपनी मालिक ने स्वीकारा, जमीन खरीद के इकरारनामे में अघोषित 14 करोड़ रु. के लेनदेन का खुलासा, सर्च में बड़े पैमाने पर दुबई में नकद निवेश के दस्तावेज मिले, बिल्डर कारपेट और कार्गो लॉजिस्टिक्स व्यवसाय के आयकर सर्च हुई खत्म.
Rajasthan Live News: केकडी में सुबह 6:00 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू
केकडी में सुबह 6:00 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू, बनास नदी में नाव पलटने से 3 नौजवान हो गए थे कल लापता उनकी तलाश में कल से चल रहा है अभियान, लेकिन अंधेरा होने के चलते रोका गया रात को रेस्क्यू, तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव बनास नदी पर मौजूद.
Rajasthan Live News: हादसे में दो युवकों की हुई मौके पर ही मौत
अजमेर बेकाबू होकर स्कॉर्पियो पलटने की सूचना, हादसे में दो युवकों की हुई मौके पर ही मौत, दो गंभीर घायल युवकों को अजमेर किया रेफर, भिनाय थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा गांव के पास की घटना.
Rajasthan Live News: फतहसागर झील में तैरता मिला युवक का शव
उदयपुर, फतहसागर झील में तैरता मिला युवक का शव, अम्बामाता थाना पुलिस की सूचना पर नागरिक सुरक्षा दल की टीम पहुंची मौके पर, रेस्क्यू कर शव को निकाल बाहर, कैलाश प्रजापत के रूप में हुई मृतक युवक की शिनाख्त, शास्त्री सर्कल इलाके का रहने वाला है कैलाश, पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में, पुलिस कर रही मामले में अग्रिम अनुसंधान.
Rajasthan Live News: अनुदान की मांगों पर होगा विचार
बजट 2025, अनुदान की मांगों पर होगा विचार और मतदान, सहकारिता और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात की मांगे सदन में चर्चा के बाद होगी पारित, सदन में होगे विधायी कार्य, राजस्थान विनियोग संख्या दो विधेयक 2025, प्रभारी मंत्री दिया कुमारी रखेंगी सदन के पटल पर.
Rajasthan Live News: श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का आज समापन
खाटूश्यामजी में श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का आज समापन, द्वादशी पर आज सूरजगढ़ का निशान बाबा के मंदिर में चढ़ेगा, 12दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेले का बारस की धोक लगाने के बाद औपचारिक समापन, वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार सूरजगढ़ का निशान ही चढ़ता है, सूरजगढ़ का निशान वर्षपर्यंत बाबा श्याम के शिखर बंद पर लहराता, निशान लेकर सूरजगढ़ का जत्था पैदल ही खाटूश्यामजी आता, द्वादशी की धोक लगाने के बाद श्रद्धालु अपने गंतव्य रवाना होंगे, भक्त बाबा के दरबार में वापस बुलाने की अर्जी लगाने के साथ और विदाई ले रहे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.