Rajasthan Live News: उदयपुर के मेवाड़ के पूर्व राज घराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ की निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है. वहीं चाचा के दाहसंस्कार में विधायक विश्वराज सिंह भी पहुंचे. इससे पहले सिटी पैलेस स्थित उनके आवास शंभू पैलेस से शुरू हुई अंतिम यात्रा बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट होते हुए महासतिया पहुंची