Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा में आज डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट कंट्रोल्ड एंड रेगुलेशन बिल 2025 सदन के पटल पर रखा वहीं राजस्थान भूजल संरक्षण प्राधिकरण विधेयक पर सदन में अजीब हालात, प्रवर समिति से आया बिल, फिर से प्रवर समिति को भेजा गया
Rajasthan Live News: कोचिंग सेंटर्स के लिए न्यूनतम मानकों और अपेक्षाओं को विधेयक तय करेगा. राज्य में कोचिंग सेंटर्स को रजिस्टर, नियंत्रित, विनियमित करने के लिए विधेयक लाया गया है. ऐसे सेंटरों के रजिस्ट्रीकरण के लिए न्यूनतम मानक और अपेक्षाओं को अवधारित करने और विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखने तथा उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए. कैरियर मार्गदर्शन करने और मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करने, कोचिंग सेंटर में नामांकित विद्यार्थियों को सुरक्षा प्रदान करने, उनमें तनाव कम करने के लिए समुचित उपाय करने, विद्यार्थियों का समग्र विकास करने के लिए. भिन्न-भिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बेहतर शैक्षणिक सहायता देने और विशिष्ट संस्थाओं आदि में प्रवेश दिलाने के लिए. उसे सशक्त या आनुषांगिक विषयों के लिए उपबंध करने हेतु विधेयक
Rajasthan Live News: विधायक अशोक कोठारी ने सदन में ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ कानून बनाने को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. विधायक अशोक कोठारी ने शून्य काल में मामला उठाया. विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के दलदल में फंसकर हजारों युवा आर्थिक रूप से कंगाल हो रहे हैं. इसके साथ ही आर्थिक रूप से धोखा खाने के बाद कई युवा अपनी जान दे चुके हैं. वर्तमान में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर किसी तरह का कोई कानून प्रदेश में नहीं है. ऑनलाइन गेमिंग का प्रचार प्रसार कर रहे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर कार्रवाई की जाए. सरकार ऐसा प्रकोष्ठ गठित करे, जिससे निगरानी रखा जाए. वर्तमान में आईपीएल के मद्दे नजर इसकी विशेष आवश्यकता है.
Rajasthan Live News: प्रश्न लगाने के बाद विधायक सदन नहीं पहुंचे. कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने सवाल लगाया था. विधानसभा अध्यक्ष के दो बार नाम पुकारने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया. इस पर सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सवाल लगाने के बाद भी सदस्य सदन में मौजूद नहीं, ठेकेदारों से जुड़ा महत्वपूर्ण सवाल है, कहीं ठेकेदारों ने तो उनका अपहरण नहीं कर लिया? इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रश्न लगे तो सभी सदस्य सदन में उपस्थित रहे. नेता प्रतिपक्ष जूली ने एतराज जताते हुए कहा कि पहला मौका नहीं है कि कई बार सदस्य सदन में नहीं आ पाते हैं. इस तरह का आरोप सदस्य पर मुख्य सचेतक तक नहीं लगा सकते. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने यह कह कर मामला शांत किया की प्रोसिडिंग दिखवा लेंगे.
Rajasthan Live News: विनोद गोठवाल ने गोचर, सुविधा क्षेत्र की जमीन का भू-उपयोग परिवर्तन करने के मामले पर सवाल पूछा कहा कि पीलीबंगा में वेयर हाउस की जमीन पर आवासीय कॉलोनी काट दी गई. क्या यह सही है या गलत? और इसे कैसे दुरुस्त करेंगे? इस प्रश्न के जवाब में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले कि विधायक की जानकारी में ऐसा कोई मामला है तो जानकारी दें. वेयरहाउस या उद्योग की जमीन पर बिना अनुमति के आवासीय कालोनी काटी है, तो सदस्य जानकारी दें. इसकी जांच करवाकर कार्रवाई करवा देंगे.विधायक विनोद कुमार बोले कि कब तक कार्रवाई कराएंगे. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब देते हुए कहा कि आपकी शिकायत मिलने के एक महीने के भीतर जांच करा के कार्रवाई कर देंगे.
Rajasthan Live News:मंडल में घोड़े का खेड़ा में चारागाह की भूमि को अतिक्रमण कराया जाएगा मुक्त
राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि घोड़ों का खेड़ा में चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा है. इस जमीन पर गेहूं, मसूर की खेती कर कब्जा किया गया है. विधायक उदय लाल भडाणा ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने मिलीभगत करके अपने रिश्तेदारों को जमीन आवंटित कर दी. कार्रवाई नहीं हो रही. मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि अवैध अतिक्रमण वाली जमीन पर फसल को कब्जे में कर लिया है और अगले 10 दिन में इस फसल की नीलामी की जाएगी. नीलामी से प्राप्त राशि सरकारी कोष में जमा कराई जाएगी. साथ ही जमीन को सरकार अपने कब्जे में ले लेगी.
Rajasthan Live News: गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र की देवास परियोजना को लेकर सवाल पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि परियोजना स्वीकृत है. निर्माण के लिए कार्यादेश दिए जा चुके हैं. निजी भूमि अधिग्रहण के लिए पुनर्वास की कार्यवाही प्रक्रिया अधिनियम, निजी भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी होती है निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. विधायक प्रताप लाल भील के सवाल के जवाब में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने जानकारी दी. रावत ने कहा कि पिछली सरकार ने चुनावी लाभ के लिए परियोजना को आनन फानन में मंजूरी दी थी. अब हमारी सरकार ने इसे विधिवत रूप से शुरू करने की तैयारी कर ली है. मंत्री सुरेश रावत परियोजना में लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा. डूब क्षेत्र के काश्तकारों को आसपास की भूमि पर ही विस्थापित किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सारे काम हमारी सरकार में ही पूरी हो गई फिर काम बचा है.
Rajasthan Live News: कपासन विधानसभा क्षेत्र में उच्च जलाशय निर्माण को लेकर सवाल पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि भादसोड़ा में पेयजल स्वीकृति जाखम बांध पेयजल आधारित जल परियोजना से स्वीकृति जारी की गई है. भादसोड़ा में जलाशय 50 साल पुराना हो गया था. ऐसे में नए जलाशय के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. साढ़े तीन हजार करोड़ का टेंडर है, जल्द ही इसके टेंडर जारी कर दिए जाएंगे.
Rajasthan Live News: वेयरहाउस, धर्म कांटा और कोरियर को उद्योग का दर्जा देने को लेकर सवाल, मंत्री के के विश्नोई ने कहा कि 425 रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए गए हैं. औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक और वाणिज्यिक सेवाओं को बढ़ावा दिया जाता है. औद्योगिक वाणिज्यिक सेवाओं को उद्योग की श्रेणी में स्थापित किया जाता है. राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी 2025 लेकर आई है. विधायक छोटू सिंह भाटी ने पूछा, पोकरण की मिट्टी से कुम्हार खिलौने बर्तन आदि बनाते हैं. सरकार के मिट्टी उद्योग का दर्जा देने का विचार करती है या नहीं ? मंत्री केके बिश्नोई ने कहा कि पोकरण की पारंपरिक मिट्टी उद्योग कला है. रेगिस्तानी और पारंपरिक संस्कृति का समायोजन करती है. दो किस्तों में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कुम्हारों को सहायता दी जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट में 2000 इलेक्ट्रिक चौक और मिट्टी की मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
Rajasthan Live News: नौ महीने बाद अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की घर वापसी, स्पेसएक्स के ड्रेगन यान की सफल लैंडिंग
#BreakingNews: नौ महीने बाद अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की घर वापसी, स्पेसएक्स के ड्रेगन यान की सफल लैंडिंग#SunitaWilliams #SunitaWilliamsinspace #RajasthanWithZee #WelcomeHome #sunitawilliamsreturn pic.twitter.com/tunp0bCNy4
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 18, 2025
Rajasthan Live News: नौ महीने बाद अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की घर वापसी, स्पेसएक्स के ड्रेगन यान की सफल लैंडिंग
#BreakingNews: नौ महीने बाद अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की घर वापसी, स्पेसएक्स के ड्रेगन यान की सफल लैंडिंग#SunitaWilliams #SunitaWilliamsinspace #RajasthanWithZee #WelcomeHome #sunitawilliamsreturn pic.twitter.com/tunp0bCNy4
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 18, 2025
Rajasthan Live News: स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस की हुई ट्रक से टक्कर
बालेसर जोधपुर, स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस और ट्रक में टक्कर, कुई इंदा गांव के निकट हुआ हादसा, हादसे में आठ छात्र घायल, घायलों को लाया गया बालेसर सीएचसी, जहां चल रहा है ईलाज, होली मिशन पब्लिक स्कूल की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी बालेसर की तरफ, बालेसर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल जोधपुर रैफर.
Rajasthan Live News: फसल कटाई के दौरान मधुमक्खियां का हमला
पाली, फसल कटाई के दौरान मधुमक्खियां का हमला, कटाई कर रहे कुछ लोग हुए मधुमक्खियां के हमले से घायल, बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया घायलों को, रोहट क्षेत्र के मांडावास गांव के निकट की घटना, हालांकि घायलों की स्थिति खतरे से है बाहर.
Rajasthan Live News: बेरोजगारों के लिए विद्युत निगम से अच्छी खबर
जयपुर, बेरोजगारों के लिए विद्युत निगम से अच्छी खबर, राज्य के पांचों विद्युत निगमों में होगी भर्ती, 487 पदों पर होगी भर्ती पहले चरण में अभियंता संवर्ग के लिए 11,12 अप्रैल को परीक्षा, अभियंता संवर्ग के 271 पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन होगा परीक्षा का आयोजन.
Rajasthan Live News: रैपिड शतरंज की ओपन प्रतियोगिता 23 मार्च को जयपुर में
रैपिड शतरंज की ओपन प्रतियोगिता 23 मार्च को जयपुर में, मानसरोवर में होगी प्रतियोगिता, चेतन प्रताप मेमोरियल रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता, जयपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन से संबद्ध एकेडमी का आयोजन.
Rajasthan Live News: प्रदेश में आज बारिश,ओले गिरने का अलर्ट जारी
जयपुर, प्रदेश में आज बारिश,ओले गिरने का अलर्ट जारी, कल से जयपुर सहित 12 जिलों में फिर बदलेगा मौसम, बीकानेर में आज सुबह से छाए हुए है बादल, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आज देर शाम से बिगड़ेगा मौसम, बीकानेर संभाग के 4 जिलों में छाएंगे बादल, मौसम को देखते हुए किसानों के लिए भी जारी की गई है चेतावनी, कहा गया - मंडियों खेतों में खुले में रखी रबी की फसल के बचाव का करे इंतजाम, ताकि नहीं हो किसी भी तरह का कोई नुकसान.
Rajasthan Live News: कोचिंग संस्थानों पर लगाम कसने के लिए विधेयक पेश किया जाएगा
विधानसभा में प्रदेश में कोचिंग संस्थानों पर लगाम कसने के लिए विधेयक पेश किया जाएगा, आज राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक- 2025 किया जाएगा पुरस्थापित प्रदेश में कोचिंग सेंटर को रजिस्टर, विनयिमत करने और ऐसे सेंटरों के रजिस्ट्रीकरण के लिए न्यूनतम मानको को अवधारित करने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखने तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए कैरियर मार्गदर्शन विद्यार्थियों को सुरक्षा परीक्षा के दौरान शैक्षणिक मार्गदर्शन सहित अनेक प्रावधान शामिल किए गए.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.