Rajasthan Live News: टोंक नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, विधायक राम सहाय वर्मा को सौगात देने के लिए आभार. विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा. शहर में जगह-जगह हाई क्वालिटी के लगाए जा रहे हैं कैमरे. 11 अप्रैल को दो सामुदायिक भवनों का किया जाएगा लोककर्पण. शहर के प्रत्येक वार्ड में किया जा रहे हैं विकास कार्य.
Rajasthan Live News: जेल मे बंद आरोपी का वीडियो वायरल मामले में कोतवाली थाने मे मामला दर्ज. जेल अधीक्षक की ओर से दी गई है कोतवाली थाने में रिपोर्ट. रिपोर्ट के अनुसार जेल में बंद आरोपी सुमित पुत्र समुद्र सिंह से मिलने आए थे परिजन. आरोपी से तीन जनों के साथ एक नाबालिक भी मुलाकात करने आया था. रिपोर्ट में नाबालिग पर वीडियो बनाने का आरोप. क्षत्रिय गैंग की इंस्टाग्राम आईडी से हुआ था मुलाकात. खाने में मिलते वक्त का वीडियो वायरल पुलिस जुटी मामले की जांच में.
Rajasthan Live News: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे सर्किट हाउस. बीते दिनों मृतक शिक्षक मनीष मीणा की हत्या से जुड़े मामले में परिजनों से ली जानकारी. भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा वार्ता में पूर्व बीज निगम निदेशक चर्मेश शर्मा भी मौजूद रहे.
Rajasthan Live News: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 9 परीक्षार्थियों को किया डिबार. नवलगढ़ क्षेत्र का परीक्षा का परीक्षा केंद्र ब्लैकलिस्ट. पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई प्रश्न पत्रों के पॉलीबैग को परीक्षा कक्ष में खोलने के बजाय केंद्राधीक्षक के कक्ष में खोलने पर प्रक्रियात्मक चूक हुई थी इस दौरान. 9 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी व पेपर का किया था बहिष्कार. RPSC ने परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा नहीं देने के मामले में परीक्षा की निर्धारित प्रक्रिया का माना उल्लंघन सरस्वती बाल विद्या मंदिर बलवंतपुरा को किया ब्लैकलिस्ट.
Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा कुछ ही देर में गुडा माँगलियाँ पहुचेंगे. गुडा माँगलियाँ में कृष्णधाम में आयोजित विष्णु महायज्ञ में भाग लेंगे. पाच दिवसीय यह कार्यक्रम जोधपुर संभाग में दूसरी बार हो रहा. विष्णु महायज्ञ को लेकर साधु संतों का आना जारी.
Rajasthan Live News: ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत डीग जिले के जुरहरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई. जंगल में फसल की आड़ में छुपकर साइबर ठगी कर रहे. 17 साइबर ठग गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 23 मोबाइल फोन, 34 फर्जी सिम कार्ड 6 फर्जी एटीएम कार्ड और साइबर ठगी की रकम से खरीदी गई 6 बाइक की बरामद. सोशल मीडिया पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से संपर्क कर वीडियो कॉल पर नग्न वीडियो दिखा वीडियो रिकॉर्ड कर करते ब्लैकमेल. गाड़ी, गाय, भैंस, नकली सोना, लहंगा, साड़ी आदि समान सस्ते दामों पर बेचने का विज्ञापन डाल अनजान लोगों को बनाते साइबर ठगी का शिकार. शाहरुख, सोहेल, साजिद, शौकीन, मुस्तकीनमनीष, आदिल, राशीद, मुस्तफा, सोहिल, निसार, कामिलसाबिर, शाकिर, साकिब, हैदर, हन्नी उर्फ हनीफ को किया गिरफ्तार. भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर की गई कार्रवाई.
Rajasthan Live News: बज्जू के मोडिया में हिरण शिकार मामला, हिरण का हो रहा है पोस्टमार्टम. एफएसएल टीम भी मौके पर पहुँच रही. बज्जू के पशु अस्पताल में मेडिकल बोर्ड कर रहा पोस्टमार्टम. मौके पर जमा हुए सैंकड़ो जीव प्रेमी. एफएसएल टीम ने हददा घटना स्थान जहां पुलिस के सामने किया फायर उस जगह भी लिए फुटेज व सैम्पल. अभी कुछ देर बाद बज्जू में हिरण के शव का करेंगे परीक्षण.
Rajasthan Live News: जोधपुर एयरपोर्ट पर कार्यरत महिला सफाई कर्मचारी ने कंपनी के सुपरवाइजर पर लगाए गंभीर आरोप. एयरपोर्ट थाने में करवाया मामला दर्ज. जबरन कमरे में बुलाकर गलत काम करने का बना रहे दबाव का लगाया आरोप. नौकरी पर बने रहने के लिए गलत काम करने का लगाया आरोप. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले का है मामला. जयकिशन, देवपाल भाकर, नरपत, कन्हैयालाल, ओंकार के खिलाफ करवाया मामला दर्ज. एयरपोर्ट थाना पुलिस कर रही है जांच.
Rajasthan Live News: किराएनामे को लेकर बढ़ी खबर. एक साल से कम अवधि के लिए भी रजिस्ट्रेशन जरुरी. प्रदेश किराएनामे का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य. राष्ट्रपति ने 4 साल पहले पारित बिल को दी मंजूरी. बिल को गहलोत सरकार ने 25 फरवरी 2021 को किया था पेश. वहीं एक साल से कम पट्टों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन.
Rajasthan Live News: बीकानेर रेंज IG की कार्रवाई. 2 और ट्रेनी एसआई को किया बर्खास्त. करणपाल गोदारा और मंजू देवी को किया बर्खास्त. बर्खास्त ट्रेनी SI में एक DYSP का बेटा भी शामिल. करणपाल DYSP ओमप्रकाश गोदारा का है बेटा. साल 2018 में DYSP ओमप्रकाश की सूचना पर पकड़ा गया था सरगना. पेपरलीक का सरगना जगदीश विश्वोई की हुई थी गिरफ्तारी. इसके बाद DYSP ओमप्रकाश को मिला था 30 हजार का इनाम. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 36 ट्रेनी SI हो चुके हैं बर्खास्त.
Rajasthan Live News: महाजन/बीकानेर घने कोहरे के आगोश में क्षेत्र, बारिश और ओलावृष्टि के बाद सर्द हुआ मौसम, तापमान में आई गिरावट, बारिश के बाद सर्दी में हुई बढ़ोतरी, ठंड बढ़ने से अलाव तापते का सहारा लेते दिखे लोग, कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर लाइटों के सहारे चल रहे हैं वाहन।
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ देर में पहुचेंगे केवलादेव नेशनल पार्क, पार्क में मोर्निंग वॉक के लिए पहुँच रहे है सीएम,भाजपा कार्यकर्ता भी साथ मे रहेंगे मौजूद
Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का दौरा आज डूंगरपुर के खेरमाल गांव आयेंगे सीएम शर्मा दोपहर 12.35 बजे हेलीकॉप्टर से उतरेंगे हेलीपेड श्री जांबूखंड भैरवजी मंदिर में करेंगे पूजा - अर्चना इसके बाद श्री जांबूखंड भैरवजी मंदिर जीर्णोद्वार महोत्सव कार्यक्रम को करेंगे संबोधित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और टीएड़ी मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी होंगे शामिल
Rajasthan Live News: बाबा श्याम का वार्षिक सतरंगी मेला 2025, बाबा श्याम के मेले में पुलिस की ताना शाही, दूध और सब्जी की गाड़ी को भी किया सीज, मेले में रोज जरूरत के समान की सप्लाई के वाहनों को भी नहीं बक्सा, लड़की के शादी के सामान सही पिकअप को किया सीज, परिजन इंतजार करते रहे दही,दूध और सामान का, आभास गाँव के मनिष कुमार माली की बहन की थी शादी, पुलिस के इस हिटलर व्यवस्थाओं से श्याम भक्त और ग्रामीण परेशान,
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.