Rajasthan Live News: पीसीसी चीफ को समर्थन, बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस. सोमवार को विधानसभा घेराव की तैयारी, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा समेत 6 विधायक निलंबित हैं. विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.
#Jaipur विधानसभा में गतिरोध तोड़ने के प्रयास !@INCRajasthan @VishnuRajasthan #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/0yQc3LhBXJ
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 22, 2025
Rajasthan Live News: दिया कुमारी फाउंडेशन के तत्वाधान में महिला पोलो का आयोजन, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंची बतौर अतिथि
#Jaipur: दिया कुमारी फाउंडेशन के तत्वाधान में महिला पोलो का आयोजन, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची पोलो में बतौर अतिथि@KumariDiya @BJP4Rajasthan @Dineshtiwaridau #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/LLL35q3NYW
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 22, 2025
#Bikaner: पानी की टंकी पर चढ़ा शख्स, सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची@Bikaner_Police @RounakVyas15 #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/6lj8PTRgo7
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 22, 2025
#Jaipur: NSUI की नशामुक्ति यात्रा आज से शुरू@NSUIRajasthan @Dineshtiwaridau #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/L6DuUARXeR
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 22, 2025
#Jaipur केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा@gssjodhpur @VishnuRajasthan @BJP4Rajasthan #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/pcyK1aKlPA
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 22, 2025
Rajasthan Live News: चूरू के बीदासर में दर्दनाक हादसा
चूरू के बीदासर में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस से एक बालक की हुई दर्दनाक मौत, 5 से 6 वर्ष का बताया जा रहा बालक, कस्बे के पुराना बस स्टैंड पर हुआ हादसा, मौके पर लोगों की जमा हुई भारी भीड़, बीदासर पुलिस भी पहुंची मौके पर.
Rajasthan Live News: विधानसभा में कांग्रेस का धरना जारी
विधानसभा में कांग्रेस का धरना जारी, बसेड़ी विधायक संजय जाटव की तबीयत बिगड़ी, जाटव को भी किया गया है निलंबित, विधानसभा के डॉक्टर पहुंचे जाटव के पास.
Rajasthan Live News: कुछ देर में मदन राठौड़ की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर घोषणा
कुछ देर में मदन राठौड़ की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर घोषणा, राठौड के साथ ही 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम भी घोषित किए जाएंगे, राष्ट्रीय परिषद सदस्यों में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद कनकमल कटारा, सरदार अजय पाल सिंह, अलका गुर्जर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद घनश्याम तिवाड़ी आदि के नाम बताए जा रहे शामिल.
Rajasthan Live News: हरनावदाशाहजी में पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज
छीपाबडौद, हरनावदाशाहजी में पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज आज से, माता पूजन के साथ होगी शुरुआत, गाजे बाजे से निकली शिवजी की मातापूजन यात्रा, बडी संख्या में महिलाएं रहेंगी शामिल, शीतला माता मंदिर पर होगा पूजन कार्यक्रम आयोजित.
Rajasthan Live News: राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े पहुंचे उदयपुर
उदयपुर, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े पहुंचे उदयपुर, एमएलएसयू के विवेकानंद सभागार पहूंचे है राज्यपाल बागड़े, अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के कार्यक्रम में कर रहे शिरकत, महासंघ के 22 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हो रहे बागड़े, देशभर से आए हैं महासंघ के प्रतिनिधि, नेपाल से भी पहुंचे महासंघ प्रतिभागी.
Rajasthan Live News: धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म
धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, संगरिया थाने में रतनपुरा गाँव के बलकरण सिंह के खिलाफ जान से मारने व फोटो-वीडिओ वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के आरोप मे मुकदमा दर्ज, कभी होटल कभी घर पर माँ की माजूदगी में दुष्कर्म करने का आरोप, 20-11-22 को हनुमानगढ़ पेपर देने गई नाबालिग को चाय में मिलाकर दी थी नशीली दवा, बेहोशी मे दुष्कर्म व गलत फोटो ली, 1-1-25 को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, DSP करण सिंह कर रहे मामले की जाँच
Rajasthan Live News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा में वॉकआउट किया और मीडिया से बातचीत में गतिरोध के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि हमारी मांग बहुत छोटी है - इंदिरा गांधी के लिए कहे गए शब्दों को विलोपित किया जाए. इसके अलावा, हमारी कोई और मांग नहीं है. लेकिन सत्ता पक्ष इस पर भी सहमत नहीं है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने सदन की गरिमा को तार-तार किया है और राजस्थान विधानसभा जैसी गरिमा कहीं और नहीं है. जूली ने यह भी कहा कि जो काम सत्ता पक्ष को करना चाहिए, वह विपक्ष कर रहा है.
Rajasthan Live News: सदन में गुजारी रात, सुबह मॉर्निंग वॉक भी विधानसभा में। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा परिसर में ही की मॉर्निंग वॉक। आज भी गतिरोध दूर करने के लिए होगी बातचीत। लेकिन कल रात एक बार तो दोनों पक्ष कह चुके अपनी–अपनी बात। कल रात मंत्री सुमित गोदारा और जवाहर सिंह बेढम ने की थी विपक्ष से बात। देर रात तक चली बात से नहीं आया नतीजा। अब सबकी जिज्ञासा, क्या आज समाधान होगा?
Rajasthan Live News: जयपुर से एक बड़ी खबर आई है, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी दौसा के सेंट्रल जेल श्यालवास से दी गई, जहां रात 12:45 और 12:50 बजे दो बार जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किए गए. धमकी के बाद दौसा जेल में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस को मोबाइल फोन मिले. बताया गया है कि यह धमकी पोक्सो के आरोपी ने दी थी. इससे पहले भी मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. धमकी का फोन 7424875203 नंबर से किया गया था.
Rajasthan Live News: देवली (टोंक) नर्सिंग कॉलेज संचालक के खिलाफ मामला दर्ज, इस्तगासे के जरिए देवली पुलिस थाने में हुआ मामला दर्ज, बोटुंदा निवासी युवक के साथ की 40 हजार की धोखाधड़ी, बिना मान्यता के देवली में संचालित कर रखा था नर्सिंग कॉलेज, कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फरार हुआ नर्सिंग इंस्टीट्यूट संचालक, देवली शहर के अलग अलग कालोनियों में संचालित हो रहे हैं कई नर्सिंग इंस्टीट्यूट, प्रशासन नहीं दे रहा है इन अवैध नर्सिंग इंस्टीट्यूट पर ध्यान, पहले भी इन नर्सिंग इंस्टीट्यूट के मामले आ चुके हैं सामने
Rajasthan Live News: मालपुरा (टोंक) आत्महत्या मामले में पचेवर थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार गत 14 फरवरी को बरोल निवासी अभिषेक वैष्णव ने नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर कर ली थी आत्महत्या मामले में पचेवर पुलिस ने रतन पुत्र हरिराम जाट व मुकेश पुत्र कानाराम जाट निवासी बापडुन्दा व कानाराम गुर्जर को किया गिरफ्तार पचेवर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने दी जानकारी.
Rajasthan Live News: जयपुर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में गुजारी रात कांग्रेस विधायकों ने सदन में ही किया रात्रि भोज,विश्राम कल देर रात सत्ता पक्ष ने किया था समझाइश का प्रयास लेकिन वार्ता नहीं हो पाई थी सफल जवाब के इंतजार में है गोविंद डोटासरा,रामकेश मीणा,संजय जाटव जाकिर हुसैन गेसावत,हाकम अली, अमीन कागजी को किया गया है निलंबित
Rajasthan Live News: जयपुर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा सदन में गुजारी रात कुछ को छोड़ कर कांग्रेस विधायक सदन में ही सोए सट्टा पक्षी वार्ता नहीं हो पाई सफल आज फिर गतिरोध को तोड़ने के होंगे प्रयास
Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा में देर रात तक हंगामा रात को सदन में डटे रहे कांग्रेस विधायक. सदन में ही किया भोजन. विधायक अनिल शर्मा के घर से आया खाना.
Rajasthan Live News: RAS मुक्ता राव को अतिरिक्त चार्ज। भू प्रबंधन अधिकारी जयपुर का अतिरिक्त चार्ज। सहायक भू-प्रबंधन अधिकारी के साथ भू-प्रबंधन अधिकारी की जिम्मेदारी। कार्मिक विभाग में जारी किया आदेश।
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.