Rajasthan Live News: नवागत थाना प्रभारी हरलाल मीणा का एक्शन, सटोरियों के खिलाफ छेड़ा अभियान, शहर के 2 सट्टा खाईवालों को किया गिरफ्तार, आरोपी सुनील जैन और अनिल माली को किया गिरफ्तार, सटोरियों के कब्जे से 3240 रु नगदी और हिसाब की पर्चियां भी की बरामद, पुलिस कार्यवाही से सटोरियों में मचा हड़कंप, झालरापाटन थाना पुलिस ने की कार्यवाही.
Rajasthan Live News: जयपुर-PHED में एक दिन के मुखिया...! सुबह सीट संभाली,शाम को रिटायर्ड हुए चीफ इंजीनियर, चीफ इंजीनियर जुगल किशोर करवा ने लिया वीआरएस, जेजेएम चीफ इंजीनियर की कुर्सी संभालकर रिटायर हुए, VRS से पहले PHED ने जेजेएम चीफ इंजीनियर बनाया, सुबह 10 बजे की कुर्सी संभाली,शाम 6 बजे रिटायर्ड हुए 8 साल की सर्विस बाकी थी सीई जुगल किशोर करवा की, एसीई अजय सिंह राठौड़ के पास था जेजेएम सीई का चार्ज, अब एक बार फिर चीफ इंजीनियर जेजेएम की कुर्सी खाली.
Rajasthan Live News: सौर ऊर्जा प्लांट में नहीं आनी चाहिए कोई बाधा - प्रह्लाद जोशी. केन्द्रीय MNRE मन्त्री प्रह्लाद जोशी का बयान. कहा - ज़मीन का इश्यू कई जगह आता है. ज़मीन इसके लिए बेसिक रॉ मैटेरियल है. अलग-अलग तरीके ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर रिसर्च भी चल रहा है. एलिवेटेड सौलर पर प्रयोग चल रहे हैं. 12-14 फीट ऊंचाई पर सौलर लगाने का प्रयोग चल रहा है. इसके नीचे गेहूं और चावल के अलावा दूसरी फसलें हो सकती हैं. जोशी बोले - दिल्ली के नज़दीक इस तरह का प्रयोग चल रहा है.
Rajasthan Live News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम-2025 मुख्य समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में समारोह राज्यपाल हरिभाऊ बागडे करेंगे उद्घाटन. मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन. राज्य, जिला और बूथ स्तर तक समारोह आयोजित होंगे. निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों, अभियानों और गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी और उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे. राज्यपाल करेंगे अधिकारियों और कार्मिकों को पुरस्कार वितरित. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी लगेगी नवमतदाताओं को एपिक कार्ड (मतदाता पहचान-पत्र) का वितरित
Rajasthan Live News: जोधपुर प्रताप नगर टेंपो स्टैंड पर लगा लम्बा जाम सरकार के आदेश अनुसार स्कूलों को मर्ज करने को लेकर किया गया जाम स्कूल के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया रास्ता जाम सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी पहुंचे मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं मौके पर.
Rajasthan Live News: नैनवा BND 4 पंचायत समिति प्रधान पदम नागर ने दिखाई सहानुभूति. दुर्घटना में घायल रामपाल को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल. बाइक सवार रामपाल कीर मवेशी से टकराकर हुआ था घायल. वार्ड 17 का निवासी है घायल रामपाल. बूंदी रोड पर पेट्रोल पंप के पास की घटना.
Rajasthan Live News: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा का परिणाम किया जारी. कक्षा 10 और 12 वी स्ट्रीम 2 एवं पूरक परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया जारी. शासन सचिव कृष्ण कुणाल, निदेशक ओपन स्कूल, आशीष मोदी और सचिव डॉ अरुणा शर्मा रही मौजूद, दसवीं में 16317 एवं 12 वीं में 15713 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा. इस बार डिजिटल तरीके से चेक की गई थी परीक्षा की कॉपियां. कॉपी चेकिंग के काम में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों का होगा सम्मान.
Rajasthan Live News: NSUI राजस्थान प्रदेश सचिव खान को दी गई जालोर जिले के प्रभारी पद की जिम्मेदारी पूर्व में कांग्रेस संगठन के साथ ही NSUI की कई गतिविधियों में दी जा चुकी है अयूब को बड़ी जिम्मेदारियां संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के साथ राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का अयूब खान ने जताया आभार पार्टी के सदस्यता अभियान व संगठन की मजबूती को लेकर धरातल पर एक सिपाही की तरह देखी जाती है युवा अयूब खान की कार्यशैली
Rajasthan Live News: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से खबर कक्षा 10 और 12 वी स्ट्रीम एवं पूरक परीक्षा का परिणाम कुछ देर होगा जारी. कुछ देर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर घोषित करेंगे परिणाम . दसवीं में 16 हजार 317 एवं 12 वीं में 15 हजार 713 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा. शिक्षा संकुल में होगा परिणाम जारी.
Rajasthan Live News: रींगस नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने ग्रहण किया पदभार, अधिशासी अधिकारी पवन मीणा ने ग्रहण करवाया पद, कस्बेवासियों ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत, सभी वार्डों में समानता से होंगे विकास कार्य, नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष निठारवाल ने किया आश्वस्त, खंडेला विधायक सुभाष मील, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा, पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट गिरिराज सिंह तंवर सहित कार्यकर्ता रहे मौजूद.
Rajasthan Live News: केंद्रीय MNRE सचिव निधि खरे का संबोधन. कहा - सोलर हाइब्रिड पॉलिसी केंद्र सरकार लाई है. देश में कुसुम योजना के तहत बड़ा काम हो रहा है. इंवेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम भी लाई गई हैं. आज के सम्मेलन में पीएम सूर्य घर योजना में होने वाली चर्चा भी अहम रहेगी. यहां से हम आगे के रास्ते के लिए अहम भूमिका तैयार कर सकेंगे.
Rajasthan Live NEWS: कोटा शहर पुलिस को समय रहते मिली सफलता तलाकशुदा पत्नी पर एसिड अटैक का मामला आरोपी सुनील दीक्षित को किया गया गिरफ्तार आरोपी पर तलाकशुदा पत्नी के हाथपैर बांधकर एडिड डालने का आरोप अभी भी जिंदगी व मौत से झूझ रही है पीड़िता कोटा शहर SP अमृता दुहन के निर्देशन में हुई कार्रवाई @bantimoikalan
Rajasthan Live News: धौलपुर में पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन बजरी माफियाओं को गोली लगने की खबर मिली है. यह घटना कल शाम को हुई थी, जब बजरी माफियाओं ने फायरिंग की, जिसमें एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई. पुलिसकर्मी को हायर सेंटर रेफर किया गया था, जबकि बजरी माफियाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना राजाखेडा थाना क्षेत्र में हुई है.
Rajasthan Live News: धौलपुर : शाला दर्पण रैंकिंग में लगातार पिछड़ रहा धौलपुर दिसंबर में और नीचे आ गया। साल 2024 के अंतिम माह की रैंकिंग सूची में 32वें स्थान पर रहा। इस तरह की रैंकिंग अब से पहले धौलपुर ने कभी हासिल नहीं की। इस रैंकिंग ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए 12 तरह के पैरामीटरों पर निर्भर होती है रैंकिंग
Rajasthan Live News: राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानून को लेकर समीक्षा आज केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन जयपुर में लेंगे समीक्षा बैठक सचिवालय की कमेटी रूम में सुबह 11 बजे लेंगे अफसरों की क्लास इस बैठक में प्रदेश में आपराधिक कानून की स्थिति को लेकर होगा मंथन बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत, DGP यू आर साहू एसीएस गृह आनंद कुमार, DG इंटेलिजेंस, DG जेल, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अभियोजन निदेशक और एफएसएल निदेशक भी रहेंगे मौजूद
Rajasthan Live News: जयपुर से उदयपुर की फ्लाइट आज भी हुई रद्द. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-7465 हुई रद्द. जयपुर से सुबह 6:15 बजे उदयपुर जाती है फ्लाइट. एयरलाइन ने संचालन कारणों के चलते रद्द की फ्लाइट. कल भी तकनीकी कारणों से फ्लाइट में हुई थी देरी. इसके बाद रद्द कर दी गई थी उदयपुर की यह फ्लाइट.
Rajasthan Live News: बालोतरा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना मेगा हाईवे पर असाडा के समीप देर रात 11.30 बजे हुई. अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 108 एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को नाहटा हॉस्पिटल लाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जसोल पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
Rajasthan Live News: टोंक के मंडावर के देवगंज ढाणी में पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीणों का मामला 12 घंटे बाद शांत हुआ. टोंक एसडीएम हुकमीचंद और सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी के समझाइश प्रयासों के बाद आक्रोशित ग्रामीण पानी की टंकी से नीचे उतरे. इस दौरान एसडीएम हुकमीचंद ने देवगंज को राजस्व गांव घोषित करने और गांव में सड़क बनाने का वादा किया. इसके अलावा, मनरेगा में हुए घोटाले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का भी वादा किया गया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.