trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12573500
Home >>जयपुर

Rajasthan Live News: कोटा में क्रिसमस की धूम, तिंवरी में बजरंग दल आज निकालेगा शौर्य संचलन

Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड की एक और पीड़िता की मौत हो गई है. विजेता इस हादसे में 70 फीसद जल गई थी, जिसने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया. दूसरी तरफ देश के साथ-साथ राजस्थान में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं. जबकि आज ही तिंवरी में बजरंग दल शौर्य संचलन निकालने की पूरी तैयारी में हैं.

Advertisement
Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 25, 2024, 08:20 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड की एक और पीड़िता की मौत हो गई है. विजेता इस हादसे में 70 फीसद जल गई थी, जिसने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ता देख पाकी पड़ितों के परिवाजनों का डर बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ देश के साथ-साथ राजस्थान में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं. जबकि आज ही तिंवरी में बजरंग दल शौर्य संचलन निकालने की पूरी तैयारी में हैं.

Read More
{}{}