trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12659501
Home >>जयपुर

Rajasthan Live News: टीकाराम जूली बोले- अभी तक नहीं आया भीतर से बुलावा, धरना खत्म विधायक आवास की तरफ रवाना

Rajasthan Live News: विधानसभा में सियासी घमासान जारी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कहा कि अभी तक नहीं आया भीतर से कोई बुलावा. जूली ने कहा कि सरकार मुझसे डरती है. मैं तथ्यों के आधार पर बात करता हूं. लिहाजा सरकार के पास उसका जवाब नहीं होता है. अब कांग्रेस का धरना खत्म हो गया है. सभी विधायक, विधायक आवास रवाना हो गये हैं.  

Advertisement
Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
Updated: Feb 25, 2025, 06:22 PM IST
Share
LIVE Blog
Rajasthan Live News: विधानसभा में सियासी घमासान जारी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कहा कि अभी तक नहीं आया भीतर से कोई बुलावा. जूली ने कहा कि सरकार मुझसे डरती है. मैं तथ्यों के आधार पर बात करता हूं. लिहाजा सरकार के पास उसका जवाब नहीं होता है. अब कांग्रेस का धरना खत्म हो गया है. सभी विधायक, विधायक आवास रवाना हो गये हैं.

 

 
Read More
{}{}