Rajasthan Live News: आरटीओ और शिक्षा विभाग का संयुक्त बाल वाहिनी जांच अभियान चार संयुक्त टीमों का गठन कर तीन दिन तक चलाया गया विशेष अभियान शहर के अलग-अलग स्थान पर की गई 1500 बाल वाहिनियों की जांच अनियमितता पाए जाने पर बाल 12 बाल वाहिनियों को आरटीओ द्वारा किया गया सीज वहीं 506 बाल वाहिनियों के खिलाफ की गई प्रवर्तन कार्रवाई 149 बस, 199 वैन, 21 मैजिक और 87 ऑटो रिक्शा के खिलाफ लिया गया एक्शन
Rajasthan Live News: कांग्रेस के धरने के बाद विपक्ष के विधायकों ने साफ की सड़क. बिखरी थीं धरने के दौरान काम में ली गई पानी की बोतलें. नेता प्रतिपक्ष जाने लगे विधानसभा से, तो पड़ा बिखरी बोतलों पर ध्यान. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साथी विधायकों संग उठाई पानी की खाली बोतलें.
Rajasthan Live News: प्रशासन के विरोध में खाटूश्यामजी कस्बा पूर्णतः है बंद, सीकर सांसद अमराराम के नेतृत्व में रैली के रूप में पहुंचे मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय, मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के साथ प्रतिनिधिमंडल कर रहा है वार्ता, सीकर सांसद अमराराम सहित पांच लोग हैं मण्डल में शामिल, वार्ता के बाद होगा आगे की रणनीति का फैसला.
Rajasthan Live News: 4 घंटे विमान में बिठाए रखा, अब कहा, नहीं जाएगी फ्लाइट! जयपुर एयरपोर्ट पर विमान के अंदर मचा हंगामा. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1215 का मामला. जयपुर से सुबह 9:25 बजे फ्लाइट जाती है मुम्बई. सुबह 9:30 बजे यात्रियों की हो गई थी फ्लाइट में बोर्डिंग. इसके बाद 4 घंटे तक यात्रियों को विमान के अंदर बिठाए रखा. लेकिन तकनीकी खराबी बता रवाना नहीं हो सकी फ्लाइट. एयरलाइन ने नहीं किया यात्रियों के लिए दूसरे विमान का इंतजाम. अब यात्रियों को विमान से उतार अराइवल में लाया गया. शाम 6 बजे बाद की दूसरी फ्लाइट्स में किया जा रहा एडजस्ट. हालांकि सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में नहीं कर सके एडजस्ट. यात्री कर रहे दूसरे विमान का इंतजाम करने की मांग.
Rajasthan Live News: विधानसभा अध्यक्ष हुए भावुक, सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में मिलने. मुख्यमंत्री के साथ में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह और विधायक श्री चंद्र कृपलानी, राम स्वरूप लांबा भी मौजूद.
Rajasthan Live News: विधानसभा के बाहर से कांग्रेस का धरना खत्म. अब 27 को सुबह 11:45 बजे जुटेंगे कांग्रेस विधायक. एक बार फिर विधायक आवास के लॉन में जुटने का किया आह्वान. नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ की बातचीत के बाद हुआ तय. गुरुवार सुबह 10:45 बजे जुटकर जाएंगे विधानसभा.
Rajasthan Live News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले, अभी तक नहीं आया भीतर से कोई बुलावा. बजट के रिप्लाई पर बोले जूली. मैं तो बजट पर चर्चा में शामिल होना चाहता हूं. लेकिन जब भी मेरा नंबर आता है, तो गतिरोध पैदा किया जाता है. जूली बोले - सरकार मुझसे डरती है. मैं तथ्यों के आधार पर बात करता हूं. लिहाजा सरकार के पास उसका जवाब नहीं होता -जूली. कांग्रेस का धरना खत्म.
LIVE : भाजपा सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, राजस्थान विधानसभा, जयपुर https://t.co/glzBkpz4M0
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) February 25, 2025
#WATCH | Jaipur | On 6 Congress MLAs suspended from the Assembly, Rajasthan Congress leader & former CM Ashok Gehlot says, "The public is seeing who is the one making the mistakes. It is the responsibility of the ruling side to take the opposition along and run the House well.… pic.twitter.com/UgwSHoK3n1
— ANI (@ANI) February 25, 2025
Rajasthan Live News: आसींद विधानसभा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पदों को लेकर सवाल. विधायक जबर सिंह सांखला ने लगाया सवाल, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जवाब में कहा- आसींद में 135 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत है. आसींद में 135 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत है, कार्यकर्ताओं की संख्या 135 है, कोई पद रिक्त नहीं है. दिया कुमारी ने कहा कि भारत सरकार के नॉर्म्स से आधार पर नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे. केंद्र सरकार के नॉर्म्स में आने पर नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले.
Rajasthan Live News: कांग्रेस विधायकों की विधानसभा के बाहर नारेबाजी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट समेत अन्य विधायक भी धरने में मौजूद.
Rajasthan Live News: सवाई माधोपुर के बहरावंडा खुर्द में प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जाएगा. खंडार विधायक जितेंद्र कुमार गोठवाल के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने जवाब दिया. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा नियमों के अनुसार 50 किलोमीटर दूरी पर एक ट्रॉमा सेंटर होना चाहिए. बहरावंडा खुर्द, जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर से 26 किलोमीटर दूर है. सवाई माधोपुर में जिला अस्पताल है जिससे नियमों में ट्रॉमा सेंटर खुल नहीं सकता लेकिन मैं वहां प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर खुलवा दूंगा, उसमे 45 उपकरण होंगे, लाइफ सपोर्ट सिस्टम होगा. 26 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल है लेकिन हाईवे पर प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर खोल देंगे. गोठवाल ने कहा मांग पर शिकार करने पर मंत्री का आभार व्यक्त किया. खंडार की सवाई माधोपुर से लगभग दूरी 75 किलोमीटर है, पहले भी सरकारों से जिला स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की, बड़ा दिल रख कर सरकार से करवाई करवाएं.
Rajasthan Live News: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में सृजित पदों को लेकर सवाल. डॉ जसवंत यादव का प्रश्न, संविदा पर कार्यरत कार्मिकों को सरकारी कर्मचारियों के रूप में मान्यता कब दी जाएगी ? कब स्थाई किए जाएंगे ? मानदेय बढ़ाने का भी पूछा प्रश्न? मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने नए नियमों की दी जानकारी, कहा कि समस्त संविदा पदों का मानदेय निर्धारित है. NHM में रिलोकेशन की पॉलिसी भी जारी की गई है. डेढ़ साल पहले नया नियम आया है, जिसमें 9 साल बाद नियमित किया जाता है. हर तीन साल में पॉइंट्स दिए गए हैं, 9 साल वाले को अलग और 15 साल वालों को अलग. विधायक ने पूछा जो 15 साल से नौकरी कर रहे हैं, उन्हें उम्र के लिए भी कोई रियायत दी जाए, मंत्री ने दी नियमों की जानकारी.
Rajasthan Live News: राजधानी जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था चौपट, घाट की घूणी में लगा हुआ है कई किलोमीटर लंबा जाम. वहीं टनल में भी नहीं करने दिया जा रहा दुपहिया वाहन चालकों को प्रवेश, अब ऐसे में अपने गंतव्य तक कैसे पहुंचे लोग. जाम में फंसे लोग हो रहे परेशान, जयपुर ट्रैफिक पुलिस को दी गई है अतिरिक्त फोर्स. इसके बावजूद भी पुलिस नहीं दिलवा पा रही आमजन को जाम से निजात.
Rajasthan Live News: प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का पहला ही सवाल. भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं की जांच को लेकर लगा था सवाल. डोटासरा को विधानसभा सदन से किया गया है निलंबित, अगला सवाल कांग्रेस विधायक डॉ दयाराम परमार का लगा. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अगला सवाल पुकार लिया.
Rajasthan Live News: गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, हमारा प्रस्ताव था मैं कोई खेद प्रकट नहीं करूंगा. लेकिन जनता के लिए आए हैं तो माफी मांग लेंगे. हमें दोषी बताया जा रहा है, मैं हाउस का हिस्सा ही नहीं तो मुझे हाउस में क्यों बुलाया गया. इनकी सीएम, वसुंधरा, किरोड़ी को नूरा कुश्ती में प्रदेश का सत्यानाश हो रहा है.
Rajasthan Live News: विधानसभा के चारों तरफ भारी पुलिस जाप्ता. एक-एक गाड़ी को जांच कर ही विधानसभा में दाखिल होने की अनुमति. कांग्रेस के निलंबित विधायकों के विधानसभा दाखिल होने पर आज पाबंदी
Rajasthan Live News: बजट सत्र 2025 में सदन में कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग इस प्रतिवेदन को प्रस्तुत करेंगे, जिसमें सदन के आगामी कामकाज के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह प्रतिवेदन संभवतः 12 मार्च को विधानसभा में पारित हो सकता है।
Rajasthan Live News: बजट सत्र 2025 में आज प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे शुरू होगी. आज विधानसभा में 24 तारांकित प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के विभागों से संबंधित प्रश्न शामिल हैं. यदि आप अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप इंटरनेट पर खोज कर सकते हैं.
Rajasthan Live News: बजट सत्र 2025 में आज प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे शुरू होगी. विधानसभा में आज 24 तारांकित प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के विभागों से संबंधित प्रश्न शामिल हैं. यदि आप अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप इंटरनेट पर खोज कर सकते हैं.
Rajasthan Live News: बजट सत्र 2025 में आज प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे शुरू होगी. इस दौरान विधानसभा में कुल 24 तारांकित प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें से 4 प्रश्न मुख्यमंत्री के विभागों से संबंधित हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री वित्त के विभागों के 3 प्रश्न और संसदीय कार्य मंत्री से 1 प्रश्न पूछा जाएगा. इसके अलावा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, पशुपालन डेयरी मंत्री और वन राज्य मंत्री से संबंधित चार-चार प्रश्न सदन में लगाए गए हैं.
Rajasthan Live News: आज विधानसभा के बाहर गतिरोध की आशंका है, क्योंकि निलंबित विधायकों को विधानसभा परिसर में जाने से रोका गया है. मार्शल के सुरक्षा प्रहरी आज एक-एक गाड़ी की जांच करेंगे. 6 निलंबित विधायकों को विधानसभा परिसर में जाने की अनुमति नहीं है, जिससे फिर से गतिरोध हो सकता है. इस बीच, कांग्रेस ने आज विधानसभा के बाहर धरना देने की योजना बनाई है.
Rajasthan Live News: एयर इंडिया अपनी फ्लाइट संचालन को बरकरार नहीं रख पा रही है. पहले मुंबई के लिए 6 फ्लाइटें संचालित होती थीं, जिनमें एयर इंडिया की 1, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 और विस्तारा की 3 फ्लाइटें शामिल थीं. लेकिन अब विस्तारा की फ्लाइट्स को संचालित रखना मुश्किल हो गया है. दोपहर 2 बजे की फ्लाइट AI-2844 और सुबह 7:55 बजे की फ्लाइट AI-502 अब बंद कर दी गई हैं. यह फ्लाइट 1 फरवरी से शुरू की गई थी.
Rajasthan Live News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वाहन चालक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 से शुरू होंगे. कुल 2 हजार 756 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा 22-23 नवंबर को आयोजित होगी. यह परीक्षा 2 घंटे में 200 अंकों की होगी. पेपर में 120 सवाल होंगे.
Rajasthan Live News: सरकार द्वारा 9 जिलों को खत्म करने के बाद भी शिक्षा विभाग ने अभी तक दूदू और जयपुर ग्रामीण में तैनात डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (DEO) को नहीं हटाया है. इससे शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जबकि इन जिलों के कलेक्टर पहले ही हट चुके हैं. इस स्थिति में शिक्षकों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होगा.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.