Rajasthan Live News: दिल्ली के बीकानेर हाउस में आज से राजस्थान उत्सव शुरू होगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. यह उत्सव राजस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसमें राजीविका शिल्प मेला और खाद्य उत्सव मुख्य आकर्षण होंगे. उत्सव में पारंपरिक सहारिया, चरी, गैर, कालबेलिया और मयूर नृत्य, चंग धाप, रंगों और फूलों की होली आदि प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके अलावा, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पेंटिंग प्रतिस्पर्धा, मेहंदी प्रतिस्पर्धा और पारंपरिक खेल शामिल हैं.