Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा में चल रहा गतिरोध आज टूट सकता है. सात दिन से चल रहे गतिरोध को तोड़ने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की कवायद चल रही हैं. ऐसे में कांग्रेस के विधायक नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में पहुंच रहे हैं, अबतक लगभग 20 विधायक पहुंच चुके हैं. कहा जा रहा है कि गतिरोध खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष का भी सदन में भाषण हो सकता है.
Rajasthan Live News: टीकाराम जूली ने ईआरसीपी को लेकर उठाया सवाल ईआरसीपी का नाम बदल कर पहले PKC किया गया अब रामसेतु कर दिया, इस बारे में जवाब देना पड़ेगा राज्य सरकार सार्वजनिक संपत्तियों को बेचकर खर्चा चला रही है
Rajasthan Live News: संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल निकले विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर से. जोगाराम पटेल बोले कुछ होने की संभावना है. जोगाराम पटेल पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चेंबर में. बजट भाषण पर सरकार का आज होगा जवाब. वित्त मंत्री दिया कुमारी सदन में देगी जवाब. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध तोड़ने के प्रयास हुए तेज. सदन में 5 बजे होना था सरकार का जवाब . लेकिन अब समय नहीं हुआ है तय.
Rajasthan Live News: निवर्तमान सभापति नरेश कनोजिया के नेतृत्व में, भाजपा के निवर्तमान पार्षदों ने आयुक्त से की मुलाकात. नगर परिषद के आयुक्त व उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह से करी मुलाकात. मुलाकात के दौरान निवर्तमान पार्षदों ने शहर हित व विकास के मुद्दों पर की चर्चा. चर्चा के दौरान शहर की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट जल्द सही करवाने, ठेकेदारों के रुके हुए भुगतान, सीवरेज समस्या, ईडब्ल्यूएस में हस्ताक्षर की होने वाली असुविधा के समाधान की आयुक्त दिव्यांश सिंह से करी मांग. आयुक्त ने जल्द ही समस्याओं के समाधान के दिया आश्वासन
Rajasthan Live News: विधानसभा में चल रहे गतिरोध को तोड़ने की कवायद तेज. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा में मौजूद. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को वार्ता के लिए बुलाया विधानसभा. इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल की कांग्रेस मुख्य सचेतक से हुई बात. इसके बाद जोगाराम पटेल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के पास पहुंचे मुख्यमंत्री का संदेश लेकर. इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कर रहे बात. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से हो सकती बात. उसके बाद गतिरोध टूटने की निकलेगी कोई राह.
Rajasthan Live News: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आ रहे जयपुर. शाम 5 बजे इंडिगो फ्लाइट से चंडीगढ़ से पहुंचेंगे जयपुर.
Rajasthan Live News: नेता प्रतिपक्ष के भाषण की आज बड़ी संभावना. कांग्रेस के सचेतक बोले. हमारे नेता का भाषण भी अहम. कहा- हमारे नेता का भाषण ना हो तो फिर हमारे लिए सदन का कोई मतलब नहीं.
Rajasthan Live News: प्रयागराज महाकुंभ से रोडवेज को हुई बंपर आय. 14 जनवरी से 26 फरवरी तक किया गया बसों का संचालन. इससे रोडवेज को 5.46 करोड रुपए की हुई आय. 10.44 लाख किलोमीटर किया गया बसों का संचालन. महाकुंभ से 52.37 रुपए प्रति किमी की हुई आय. 88 फ़ीसदी रहा बसों में यात्रीभार. कुल 71092 यात्रियों ने की रोडवेज बसों में महाकुंभ के लिए यात्रा. रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह और MD पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देशन में किया गया सफल संचालन. प्रयागराज में लगाई गई टीम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका.
Rajasthan Live News: विधानसभा में बजट भाषण पर बहस का अंतिम दिन. सदन में बजट पर शुरू हुआ वाद विवाद. शाम 5 बजे बजट भाषण पर जवाब देंगे उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी वित्त मंत्री भी हैं, वो ही देंगी रिप्लाई, सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के साथ निर्दलीय भी रख रहे अपनी बात. विधानसभा के बाहर चल रहा कांग्रेस का धरना खत्म. कांग्रेस के नेता निकले अपने घर के लिए. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- सरकार की तरफ से अभी नहीं आया वार्ता का कोई न्योता. हंसकर बोले जूली- यह तो चाय पे भी ना बुलावे. वार्ता नहीं हुई तो अब कल भी विधानसभा के बाहर धरना देगी कांग्रेस.
Rajasthan Live News: रीट परीक्षा 2025 में पहली पारी के एग्जाम हुए शांतिपूर्ण संपन्न. दूसरी पारी में लेवल 2 का एग्जाम. 2:00 बजे तक दिया जाएगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश. राजधानी जयपुर में लेवल 2 के लिए 91 हजार 500 अभ्यर्थी पंजीकृत. 233 परीक्षा केंद्र पर होनी है परीक्षा.
Rajasthan Live News: सदन में फिर उठा दादी शब्द के बाद हुए घटनाक्रम का उठा मामला सदन में पर्ची पर बोले विधायक अर्जुन लाल. सदन में दादी शब्द पर चल रहे गतिरोध का मामला . गतिरोध को खत्म जनहित के मुद्दों पर चर्चा कर समाधान हो. विधायक अर्जुन लाल ने का हमारे नेताओं को अलग-अलग उपनामों से भी जाना जाता है अगर दादी शब्द का उपयोग हो गया तो कोई गलत नहीं हुआ है. मंत्री जवाहर बेढम ने कहा, निश्चित रूप से गंभीर विषय है जो कांग्रेस विधायकों का व्यवहार देखने को मिला वह निंदनीय है आसन पर बैठे अध्यक्ष को कुर्सी छोड़नी पड़ी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी 6 सदस्य को निलंबित किया गया. दोनों दलों के प्रमुख सदस्यों को बुलाया गया. आसन के अपमान पर लक्ष्मणगढ़ से आने वाले विधायक माफी मांगे. जिस तरह से स्तरहीन शब्दों का प्रयोग आसन के लिए किया गया वह विधानसभा के इतिहास में कलंकित करने वाला है. सदन का अध्यक्ष सबके सम्माननीय होते है. सदन में बोले गए शब्दों की मैं निंदा करता हूं और जो शब्द सदन में बोले गए जब सदन नहीं चल रहा था उसे पर माफी होनी चाहिए.
Rajasthan Live News: विधानसभा शुरू की आज की कार्यवाही शुरू. आज भी सदन में नहीं गए कांग्रेस विधायक. विधायक आवास के लॉन में जुटे कांग्रेस विधायक. पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी आए, विधायकों से की चर्चा. आज भी कांग्रेस की विधानसभा के बाहर धरना देने की तैयारी.
Rajasthan Live News: रीट परीक्षा आज और कल. पहले दिन दो पारियों में होगी परीक्षा. 28 फरवरी को एक ही पारी में होगी परीक्षा. तीनों पारियों में कुल 36925 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा. 78 परीक्षार्थी आएंगे अन्य राज्यों से भी. परीक्षा को सफल बनाने के लिए लगाए गए 1391 वीक्षक. ऐतिहातन के लिए लगाया गया अतिरिक्त पुलिस जाप्ता. परीक्षा केंद्रों पर भी महिला पुलिसकर्मी सहित जवान रहेंगे मौजूद.
Rajasthan Live News: रीट परीक्षा 2024 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासक महेश चंद शर्मा पहुंचे रीट दफ्तर. बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा सहित अन्य अवसर भी है मौजूद. सेंट्रल कंट्रोल कमांड रूम का ले रहे जायजा. प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से सीधी लाइव मॉनिटरिंग हो रही है.
Rajasthan Live News: विधानसभा में गतिरोध को लेकर दो पूर्व संसदीय मंत्रियों का बयान
राजेंद्र राठौड़ ने कहा-
'अध्यक्ष की बात माननी चाहिए'
'प्रतिपक्ष की गलती है, दादी शब्द तो सम्मानजनक है'
'आजतक आसन को किसी ने इतना अपमानित नहीं किया'
वहीं शांति धारीवाल ने कहा-
'मंत्री अविनाश गहलोत की ओर से शुरू हुआ गतिरोध'
'शब्द असंसदीय नहीं होता'
'उसे कहने का तरीका होता है असंसदीय'
'जो हो रहा है वो गलत है'
Rajasthan Live News: विधानसभा में गतिरोध को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्षों का बयान
कैलाश मेघवाल ने कहा-
'विधानसभा अध्यक्ष, सत्ता पक्ष और विपक्ष एक साथ बैठ जाएं'
'तीनों बैठकर चर्चा करे तो टूटेगा गतिरोध'
वहीं दीपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा-
'सदन में जो चल रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण'
'परंपरा के अनुसार मिल-बैठकर सामाधान निकालें'
Rajasthan Live News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और सीएम भजनलाल शर्मा के बीच प्रतिरोध दूर करने को लेकर हुई बात।
कल देर रात दोनों के बीच हुई टेलीफोन पर बात।
जूली बोले - मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री से हुई बात।
कहा - गतिरोध दूर करने के सभी को करने चाहिए प्रयास।
आज 10:45 बजे जुटेंगे कांग्रेस विधायक।
विधायक आवास के लॉन में जुटेंगे कांग्रेस विधायक।
उसके बाद तय होगी आगे की रणनीति।
Rajasthan Live News: जोधपुर
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024
जिला मुख्यालय पर आज दो पारियों में
कल एक पारी में होगी आयोजित ,
रीट परीक्षा में प्रथम पारी के लिए 61 परीक्षा केंद्र पर 18,834
द्वितीय पारी के लिए 75 परीक्षा केंद्र पर 23,238
कल रीट परीक्षा के लिए 74 परीक्षा केंद्र पर 22,927 परीक्षार्थी भाग लेंगे
Rajasthan Live News: डूंगरपुर - रीट पात्रता परीक्षा
आज दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा
सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और
दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी परीक्षा
जिले के 44 केंद्रो पर होगी परीक्षा
दोनों पारियों में 14 हजार 616 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों पर दिया जाएगा प्रवेश
Rajasthan Live News: जिला श्रीगंगानगर नाम विजय स्वामी मो 9001606958 विधानसभा सूरतगढ़ लोकेशन सूरतगढ़ सूरतगढ़ ( श्रीगंगानगर) फ्लैश न्यूज अवैध नशे के खिलाफ राजियासर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 22 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार भी की बरामद, ओसियां का निवासी बताया जा रहा है आरोपी आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला किया जा रहा दर्ज़, भारतमाला रोड पर कालूसर फांटे के पास पुलिस की कार्रवाई, सीआई सतीश यादव के नेतृत्व में राजियासर पुलिस की कार्रवाई, कांस्टेबल परताराम जयाणी और आत्माराम की रही विशेष भूमिका.
Rajasthan Live News: दौसा आज और कल होने वाली रीट परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद 47391 अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए 47 परीक्षा केंद्र 43398 अभ्यर्थी जिले के ओर 3993 है जिले से बाहर के 12 परीक्षा केंद्र सरकारी संस्थानों में तो 35 निजी में सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी वही वीडियोग्राफर भी रहेंगे मौजूद प्रत्येक केंद्र पर आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात लालसोट एडीएम मनमोहन मीणा है नोडल अधिकारी परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को मिलेगा प्रवेश
Rajasthan Live News: जयपुर- दो दिन रीट परीक्षा- 2.70 लाख अभ्यथियों के साथ प्रशासन की भी परीक्षा. जयपुर में 233 सेंटर्स पर 4000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा से निगरानी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज और कल तीन पारियों में परीक्षा. 24 से अधिक राजस्थान प्रशासनिक सेवा, समकक्ष अधिकारियों को जिम्मेदारी. 233 परीक्षा केन्द्रों पर 11,500 से अधिक सरकारी वीक्षकों की ड्यूटी. कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों, कार्मिकों दी हिदायत. परीक्षा की सुचिता-पारदर्शिता के साथ लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.