Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट अपील, दीया कुमारी आएंगी सरदारशहर
Rajasthan Weather Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम भजनलाल शर्मा आज प्रचार करेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। वह नांगलोई, रिठाला, शालीमार बाग और गांधीनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
Rajasthan Weather Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम भजनलाल शर्मा आज भी प्रचार करेंगे. वह भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे. उनकी पहली जनसभा दोपहर 3 बजे राजेंद्र पार्क एक्स, नांगलोई में मुण्डका से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र दराल के समर्थन में होगी. इसके बाद वह रिठाला, शालीमार बाग और गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
28 January 2025
28 January 2025 10:02 AM
Rajasthan Live News: आसपुर(डूंगरपुर) - सड़क पर मृत अवस्था में मिला लेपर्ड बांसवाड़ा - उदयपुर मार्ग पर साबला गांव के पास मिला मृत अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत का अंदेशा सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पहुंची साबला फॉरेस्ट रेंज का मामला
28 January 2025 08:48 AM
Rajasthan Live News: अजमेर नगर निगम की साधारण सभा आज गांधी भवन स्थित निगम सभागार में आयोजित होगी. इस सभा में लगभग 429 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया जाएगा. यह बजट नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं के लिए आवंटित किया जाएगा. गौरतलब है कि अजमेर नगर निगम की पिछली साधारण सभा में वर्ष 2024-2025 के लिए 412 करोड़ 63 लाख रुपये का बजट प्रस्ताव पारित किया गया था.
28 January 2025 08:07 AM
Rajasthan Live News: जयपुर मौसम का बदलने लगा मिजाज. अधिकांश जिलों में धूप में तेजी आने लगी नजर. सामान्य तापमान में 2 से 3 डिग्री तक परिवर्तन. राजधानी जयपुर का तापमान अधिकतम 25 डिग्री. सीकर झुंझुनूं हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में कल शीतलहर. हालांकि 4 से 5 फरवरी को फिर से बारिश की जताई जा रही है संभावना .
28 January 2025 08:07 AM
Rajasthan Live News: प्रतापगढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया आज, किसके नाम पर लगेगी मुहर, सोशल मीडिया और बना चर्चा का विषय, दावेदारी में चार से पांच नाम आ रहे हैं सामने, प्रेमसिंह झाला, अमित जैन, नरेंद्र गिरी गोस्वामी, गजेंद्र चंडालिया, महावीर सिंह, के नाम आ रहे हैं सामने, भाजपा कार्यालय में होंगी जिलाअध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज मीणा एवं प्रवीण खंडेलवाल निर्वाचन प्रक्रिया को करेंगे पुरा, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा भी रहेंगे मौजूद.
28 January 2025 06:06 AM
Rajasthan Live News: बांसवाड़ा जिले के कटुंबी में पलटी बस बस पलटने की सूचना पर आस-पास के ग्रामीण पहुचे मौक़े पर ग्रामीणों ने दानपुर थाना पुलिस को दी सूचना हादसे में 15 से ज्यादा सवारिया घायल सभी घायलों को लाया गया एमजी चिकित्सालय मौके पर प्रशासन और पुलिस का जाब्ता मौजूद
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.